Breaking News
इंटर हाउस सीनियर ब्वॉयज वॉलीबॉल टूर्नामेंट के खिताब पर मोनाल हाउस का कब्जा।जिलाधिकारी सविन बंसल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने राज्य स्थापना के रजत जयंती समारोह में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों एवं व्यवस्था का निरीक्षण किया।आपदा प्रबंधन जागरूकता से संबंधित प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ किया गया।प्रदेश अध्यक्ष माननीय करन माहरा जी के नेतृत्व में भाजपा एवं अन्य दलों के अनेक कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।डेवलपमेंट एंड एम्पावरमेंट ऑफ वूमेन सोसाइटी ने आपदा प्रभावित सहस्त्रधारा क्षेत्र के कैरवाण गांव एवं मखड़ेती गांव में राहत सामग्री -कंबल एवं त्रिपाल आदि का वितरण किया।

नर्सिंग संगठन की पितामह, श्रीमती लक्ष्मी पुनेठा जी के आकस्मिक स्वर्गवास।

 नर्सिंग संगठन की पितामह, श्रीमती लक्ष्मी पुनेठा जी के आकस्मिक स्वर्गवास।
Spread the love

नर्सिंग संगठन की पितामह, श्रीमती लक्ष्मी पुनेठा जी के आकस्मिक स्वर्गवास।

( श्रीमती लक्ष्मी पुनेठा जी पूर्व अध्यक्षा उत्तराखंड नर्सेज सर्विसेज एसोसिएशन, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित रही हैं)

उत्तराखंड (देहरादून) मंगलवार, 21 जनवरी 2025

नर्सिंग संगठन की पितामह, श्रीमती लक्ष्मी पुनेठा जी (सेवानिवृत मेट्रन एवं पूर्व अध्यक्षा उत्तराखंड नर्सेज सर्विसेज एसोसिएशन, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित ) का आकस्मिक स्वर्गवास की खबर ने सभी को गहरे शोक में डाल दिया है। उनका समर्पित जीवन नर्सिंग संवर्ग के विकास और मानवीय सेवा को समर्पित था। उनकी असाधारण नेतृत्व क्षमता, दया, और सेवा भावना ने न केवल नर्सिंग अधिकारीयों को एकजुट किया, बल्कि समाज को भी एक नई दिशा दी।

श्रीमती लक्ष्मी पुनेठा जी ने अपने जीवन में हर परिस्थिति में नर्सिंग संवर्ग को ऊंचाइयों पर ले जाने का प्रयास किया। उनकी प्रेरणादायक छवि संगठन के लिए आदर्श बनी रहेगी। उनकी विनम्रता, सादगी और सेवा भावना को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

संगठन उनके योगदान और उनकी अनुपस्थिति को दिल से महसूस करते हैं। उनकी यादें हमें हमेशा प्रेरित करती रहेंगी। इस कठिन समय में हम उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।

श्रीमती लक्ष्मी पुनेठा जी, आपका योगदान हमेशा अमर रहेगा। आप हमारे दिलों में सदा जीवित रहेंगे।

आज उनके स्वर्गवास पर प्रदेश प्रभारी गिरीश उनियाल, प्रदेश अध्यक्ष भारती जुयाल, महामंत्री एलवीना मैथ्यु,पूर्व अध्यक्ष मीनाक्षी जखमोला,कुमाऊं मण्डल अध्यक्ष जया रावत,सचिव प्रेमलता रावत, एवं समस्त जनपदों के जिला अध्यक्ष /सचिव दएवं समस्त नर्सिंग अधिकारीयों ने श्रद्धांजलि अर्पित की!

Related post

error: Content is protected !!