एसटीएफ ने पकडा देहरादून कैंटोनमेंट एरिया से फर्जी लेफ्टिनेंट।
एसटीएफ ने पकडा देहरादून कैंटोनमेंट एरिया से फर्जी लेफ्टिनेंट।
(युवाओं से आर्मी में भर्ती कराने के नाम पर ठगी )
उत्तराखंड (देहरादून) रविवार, 10 अक्टूबर 2021
उत्तराखंड एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने एक फर्जी लेफ्टिनेंट अधिकारी को गिरफ्तार किया है। आरोपी देहरादून के सैन्य क्षेत्र में घूम रहा था तभी एसटीएफ ने उसे दबोचा है। आरोपी का नाम सचिन अवस्थी है, जो खुद को भारतीन सेना में अधिकारी बताकर युवाओं से आर्मी में भर्ती कराने के नाम पर ठगी करता था।
एसटीएफ को आरोपी के पास सेना की वर्दी और फर्जी आई कार्ड भी बरामद हुआ है।एसटीएफ के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अभी आरोपी से पूछताछ की जा रही है।एसटीएफ सूत्रों को मुताबिक आरोपी आर्मी में नौकरी दिलाने के नाम पर कई लोगों से ठगी कर चुका है। वहां से एसटीएफ को लैपटॉप और कई ऐसे जाली दस्तावेज बरामद हुए है, जिनके आधार पर आरोपी अपने आप को भारतीन सेना में लेफ्टिनेंट बताता था। आरोपी के लैपटॉप से भी एसटीएफ कई चीजे मिली है, जिनकी एसटीएफ जांच कर रही है। एसटीएफ विस्तृत तौर पर आरोपी से पूछताछ कर रही है।दो दिन पहले भी देहरादून ने इंडियन मिलिट्री एकेडमी (आईएमए) के पास एक और फर्जी सैनिक को गिरफ्तार किया था दो दिन पहले पकड़ा गया आरोपी मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला था।