सौतेले बेटे ने अपने परिवार के 5 लोगों की थी हत्या। - Swastik Mail
Breaking News
जिलाधिकारी सविन बसंल द्वारा जिले में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सर्वसुलभ बनाने की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा निरंतर प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं।मा.मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में बड़ा कदम: देहरादून जिला प्रशासन ने डिस्ट्रिक्ट प्लान से 54 आंगनबाड़ी केंद्र बनाए मॉडर्न प्ले स्कूल।मा.मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में संवेदनशील क्षेत्रों में बढ़ेगी निगरानी, मानव-वन्यजीव संघर्ष पर जिला प्रशासन अलर्ट।उत्तराखंड सामाजिक सम्मान सेवा ट्रस्ट ने किया वरिष्ठ पत्रकार सुशील चमोली का सम्मान ।युवा सेना अध्यक्ष सागर रघुवंशी के नेतृत्व में निजी व पब्लिक स्कूलों द्वारा शिक्षा के नाम पर हो रहे शोषण के विरुद्ध युवा सेना (शिव सेना) ने दिया SDM साहिबा स्मिता पवार जी को ज्ञापन।

सौतेले बेटे ने अपने परिवार के 5 लोगों की थी हत्या।

 सौतेले बेटे ने अपने परिवार के 5 लोगों की थी हत्या।
Spread the love

सौतेले बेटे ने अपने परिवार के 5 लोगों की थी हत्या।

(अदालत ने हत्यारोपी को सुनाई फांसी की सजा) 

उत्तराखंड (देहरादून) मंगलवार 05 अक्टूबर 2021

देहरादून में लगभग 6 वर्ष कैंट थाना क्षेत्र के आदर्श नगर में 24 अक्टूबर 2014 को एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या के सनसनीखेज मामले में अदालत ने हत्यारोपी को फांसी की सजा सुनाई है। एडीजे -5 के न्यायाधीश आशुतोष कुमार विश्व की अदालत ने हरजीत सिंह को इस पूरी घटना का दोषी माना और घटना को एक क्रूर घटना मानते हुए आरोपी को फांसी की सजा सुनाई है।

इस घटना ने पूरी दून घाटी को हतप्रभ कर दिया था। मामले की विवेचना तत्कालीन थाना प्रभारी विनोद कुमार जेठा कर रहे थे जिन्होंने पूरे प्रकरण में मजबूत साक्ष्य प्रस्तुत कर इस केस को मजबूत बनाया और पीड़ित परिवार के सदस्यों को न्याय दिलाया।

मामला परिवार के सौतेले बेटे के मन में पनप रहे विरोध से शुरू हुआ था, जिसमें सौतेले बेटे हरमीत ने ही चाकू से गोद कर घर के 5 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। हरमीत सिंह ने अपने पिता जय सिंह, सौतेली माँ कुलवंत कौर गर्भवती बहन हरजीत कौर, भाँजी सुखमनी की चाकू से गोद कर दी थी हत्या।।

Related post

error: Content is protected !!