राज्य प्रमुख युवासेना सागर रघुवंशी ने उत्तरकाशी के धराली में हृदय विदारक घटना पर संवेदना व्यक्त की।

राज्य प्रमुख युवासेना सागर रघुवंशी ने उत्तरकाशी के धराली में हृदय विदारक घटना पर संवेदना व्यक्त की।
(पीड़ित लोगों को एवं लापता लोगों को सुरक्षा एवं कुशलता प्रदान करे::::: सागर रघुवंशी)
उत्तराखंड (देहरादून) वीरवार, 07 अगस्त 2025
सर्वप्रथम सभी सम्मानित उत्तराखंड वासियों को नमस्कार करते हुए गत मंगलवार को हुई एक दुखद उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र में हुई हृदय विदारक घटना हेतु अपनी गहन संवेदनाएं व्यक्त करते हुए सभी हताहत एवं मृत लोगों के लिए भगवान भोलेनाथ चरणों में स्थान दे एवं प्रार्थना करता हूं कि सभी पीड़ित लोगों को एवं लापता लोगों को सुरक्षा एवं कुशलता प्रदान करे ।उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र में हुई ये घटना 2013 केदारनाथ की भीषण त्रासदी जो अत्यंत पीड़ादायक एवं हृदय विदारक की याद ताजा कर दी ।बाबा केदारनाथ हम सब उत्तराखंड वासियों की रक्षा करें ।
साथ आने वाले भाई बहन के रिश्ते को एक डोरी में पिरोता रक्षा बंधन पर्व की सभी उत्तराखंड के अपने भाई बहनों एवं सभी मातृशक्ति को हृदय से बधाई देता हु और आश्वासन देता हूं कि शिवसेना युवासेना उत्तराखंड का हर एक युवासेनिक उत्तराखंड की अपनी हर उस बहन बेटियों के लिए उसकी रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है ।जैसे द्वापर युग में भगवान श्री कृष्ण ने द्रौपदी को अक्षय वस्त्र वरदान आशीर्वाद से उसकी लाज की रक्षा कौरवों से की थी क्योंकि द्रौपदी ने जब द्वापर में एक बार भगवान श्री कृष्ण को पतंग उड़ाने वक्त उनकी उंगली चोटिल होने पर अपने आंचल का एक कतरा तुरंत उनकी उंगली में बांध कर खून का बहाव रोक दिया था उसी वक्त भगवान श्री कृष्ण ने द्रौपदी को किसी भी वक्त संकट या जरूरत पड़ने पर उसकी रक्षा का वचन उसे अपनी बहन मानकर कर दिया था उसी प्रथा को साक्ष्य मानकर मैं राज्य प्रमुख युवासेना सागर रघुवंशी देवभूमि की अपनी हर एक सनातनी हिंदू बहन बेटी को इस पावन पर्व पर बधाई देते हुए उनकी रक्षा का वचन सभी शिवसेनिकों की ओर से देता हूं ।