एसएसपी हरिद्वार ने 10 सिटी पेट्रोल कार और चार बुलेट मोटरसाइकिल को रवाना किया।
एसएसपी हरिद्वार ने 10 सिटी पेट्रोल कार और चार बुलेट मोटरसाइकिल को रवाना किया।
(अत्याधुनिक संसाधनों से युक्त है यह सिटी पेट्रोल कार,बुलेट मोटरसाइकिल )
उत्तराखंड (हरिद्वार) शुक्रवार, 04 फरवरी 2022
उत्तराखंड में हरिद्वार भौगोलिक दृष्टि , अपराध ओर कानून व्यवस्था की दृष्टि से संवेदनशील जिला है।किसी भी आपराधिक घटना की स्थिति में पुलिस द्वारा तुरंत कार्यवाही की अपेक्षा की जाती है जिसको देखते हुए प्रोफेशनल पुलिसिंग को सुदृढ़ करते हुए अत्याधुनिक संसाधनों से युक्त सिटी पेट्रोल-हाइवे पेट्रोल कार का गठन किया गया है जिसके तहत जिले को 13 सिटी पेट्रोल/हाइवे पेट्रोल कार और 04 बुलेट मोटरसाइकिल आवंटित हुई है।जिनको आज एसएसपी हरिद्वार द्वारा रवाना किया गया।
हरिद्वार जिले की सुरक्षा को चाक-चौबंद करने के लिए पुलिस विभाग द्वारा हरिद्वार जिले को 13 सिटी पेट्रोल हाईवे पेट्रोल कार और चार बुलेट मोटरसाइकिल आवंटित की गई है जिनमें से आज 10 सिटी पेट्रोल कार और चार बुलेट मोटरसाइकिल को एसएसपी हरिद्वार द्वारा रवाना किया गया इस मौके पर एसएसपी हरिद्वार में बताया कि आज रवाना की गई सिटी पेट्रोल और हाईवे पेट्रोल कारों का मुख्य उद्देश्य सड़क पर चैटिंग करना ना होकर ,हाईवे पर किसी भी दुर्घटना के वक्त तुरंत कार्यवाही करने और किसी भी अपराधिक घटना पर तुरंत रिएक्शन करने क्या होगा। किसके लिए इन कारों में अत्याधुनिक उपकरण लगाए गए हैं और साथ ही सभी कारों में फर्स्ट एड किट भी मुहैया कराई गई है ताकि उक्त टीम घटना के वक्त तुरंत कार्यवाही कर सकें।