Breaking News
गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री सुबोध बहुगुणा मंत्री की अध्यक्षता में विभाग की बैठक में ली।डा. नरेश बंसल ने सासंद आदर्श योजना के तहत सहसपुर ब्लाक के हरियावाला गांव का किया चयन।दिव्यांगजन के दिव्यांग प्रमाण पत्र, आधार कार्ड के संबंध में जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा शिविर का आयोजन किया जायेगा।उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर जिलें में विभागोें के उच्चस्तरीय अधिकारी रहेंगे नोडल;साथ ही प्रत्येेक कार्यक्रम स्थल एवं रूट पर तैनात रहेंगे एडिशनल मजिस्टेट ।‘‘भिक्षा से शिक्षा ओर’’ जिला प्रशासन की स्वर्णिम पहल आधुनिक इंटेंसिव केयर सेंटर; संगीत, योग, खेल; शिक्षा की ओर मुड़ा सड़क पर बिखरा बचपन।

चार धाम यात्रा के श्रद्धालुओं के लिए वरदान साबित हो रहा है देहरादून के श्री राम एमएनडी सेंटर।

 चार धाम यात्रा के श्रद्धालुओं के लिए वरदान साबित हो रहा है देहरादून के श्री राम एमएनडी सेंटर।
Spread the love

चार धाम यात्रा के श्रद्धालुओं के लिए वरदान साबित हो रहा है देहरादून के श्री राम एमएनडी सेंटर।

(शारीरिक असमर्थता के बावजूद भी एमएनडी सेंटर की मदद से श्रद्धालु पूर्ण कर रहे हैं अपने चार धाम यात्रा)

 उत्तराखंड (देहरादून) रविवार, 18 मई 2025

इंसान की इच्छा शक्ति प्रबल हो तो वह किसी भी परिस्थिति में अपनी कठिनाइयों पर विजई प्राप्त कर सफल हो जाता है। इसी सफलता का नजीर बन रहे हैं डॉक्टर आशीष गिल्होत्रा जिन्होंने अपने श्री राम एमएनडी सेंटर देहरादून के माध्यम से चार धाम यात्रा के सपने देखने वाले असमर्थ श्रद्धालुओं को मदद कर रहे हैं। अपने एमएनडी सेंटर के माध्यम से मोटर न्यूरॉन डिजीज से ग्रसित मरीजों को आयुर्वेद के पारंपरिक पद्धति से इलाज कर ठीक कर रहे हैं और उन्हें अपने सपनों को साकार करने में मदद कर रहे हैं। बताते चलें कि मोटर न्यूरॉन डिजीज नसों को गला देने वाला जानलेवा रोग जिसका पूरे विश्व में कोई इलाज नहीं हैं और यह एक गंभीर बीमारी हैं जिसमे रोगी को बहुत पीड़ा पहुंचती है। मरीज को उठने, बैठने एवं चलने में अत्यधिक परेशानियां होती है, कई बार मरीजों को बोलने में भी बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

असम से आए हुए एक मरीज ने बताया कि वो भारत के कई राज्यों में अपना इलाज करवाने में असफल रहा परंतु जब वह उत्तराखंड के पारंपरिक आयुर्वेदिक इलाज के प्रति आकर्षित होकर अपना इलाज करवाया तो कुछ ही दिनों में वह स्वस्थ होना शुरू हो गया और उसने अपनी कठिन चार धाम यात्रा पुरी की। उसने कहा मेरे हाथ-पैर काम नहीं कर रहे थे परंतु बाबा केदार के आशीर्वाद से मैं केदारनाथ धाम में जाकर बाबा के दर्शन किए एवं आशीर्वाद प्राप्त किया, यह मेरे जीवन में एक चमत्कार से काम नहीं है और इस यात्रा को पूर्ण करने में डॉक्टर आशीष गिल्होत्रा ने पूरी निष्ठा से मेहनत की है।

इस बीमारी के प्रति जन जागरूकता अभियान फैलाने के लिए श्री राम एमएनडी सेंटर ,राजपुर रोड , देहरादून में एक कैंप चल रहा है जहां श्रद्धालु एवं अन्य मरीज अपना इलाज करवा सकते हैं और निशुल्क परामर्श ले सकते हैं।

Related post

error: Content is protected !!