Breaking News
नैनीताल के सेंट लॉरेंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर आधारित 2 दिवसीय चित्र प्रदर्शनी और जागरुकता अभियान की शुरुआत की।महालेखाकार उत्तराखंड ने जीपीएफ अदालत का किया आयोजन।उत्तराखंड गौ सेवा आयोग के मा. अध्यक्ष डॉ. पं. राजेन्द्र अणथ्वाल की अध्यक्षता में गौ सेवा आयोग की कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई।मा0 मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन का प्रोजेक्ट आटोमेटेड पार्किंग; ‘‘सखी कैब’’ बेड़े में जल्द जुड़ेंगे 06 अतिरिक्त ईवी वाहन; आरएफपी अपलोड।जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा स्थापित राजकीय “मॉडल नशा मुक्ति केंद्र” के संचालन के सम्बन्ध में बैठक ली।

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच मनाया गया स्प्रिंग सेलिब्रेशन।

 रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच मनाया गया स्प्रिंग सेलिब्रेशन।
Spread the love

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच मनाया गया स्प्रिंग सेलिब्रेशन।

(रंग बिरंगी पौशाके पहनकर नन्हें मुन्ने बच्चों न की रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति)

उत्तराखंड (देहरादून) शनिवार, 19 अप्रैल 2025

द हैरिटेज स्कूल के प्रांगण में इन्फेन्ट कम्युनिटी का स्प्रिंग सेलिब्रेशन रंग बिरंगी पौशाके पहनकर नन्हें मुन्ने बच्चों की रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया और इस दौरान नन्हें मुन्ने बच्चों की प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया।

इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कबीर किड्स विद्यालय की प्रधानाचार्या पूजा मेहरा रही और उन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया । इस दौरान रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत कक्षा एक द्वारा स्प्रिंग इज हियर गीत द्वारा की गई। इस अवसर पर एलकेजी व यूकेजी के नन्हंे-मुन्ने बच्चों ने एक नृत्य प्रस्तुत किया और जिसे देखकर वहाँ बैठे सभी दर्शकों मंत्रमुग्ध हो गए। इस दौरान कक्षा एक के विद्यार्थियों ने हैलो, हैलो स्प्रिंग फ्लॉवर नृत्य प्रस्तुत किया। अपने इस दौरान बच्चों को मंच पर आत्मविश्वास के साथ प्रदर्शन करते देख अभिभावक बहुत खुश हुए।

इस अवसर पर सभी बच्चों द्वारा किया गया रैंप वॉक और फिनाले डान्स की प्रस्तुति ने वहां बैठे दर्शकों को तालियाँ बजाने पर मजबूर कर दिया । इस दौरान मुख्य अतिथि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बच्चों क प्रतिभा की भरपूर प्रशंसा की। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक विक्रांत चौधरी ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर कार्यक्रम का समापन जूनियर समन्वयक सारिका जैन के धन्यवाद प्रस्ताव व राष्ट्रगान के साथ किया गया।

इस अवसर पर द हैरिटेज स्कूल के चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार, निदेशक विक्रांत चौधरी, प्रधानाचार्या डॉक्टर अंजु त्यागी, कांउस्लर चारू चौधरी, जूनियर समन्वयक सारिका जैन, शिक्षक शिक्षिकायें, अभिभावक एवं छात्र छात्रायें उपस्थित रहे।

Related post

error: Content is protected !!