उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने ठगी करने वालों का पर्दाफाश किया।  - Swastik Mail
Breaking News
जिलाधिकारी सविन बसंल द्वारा जिले में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सर्वसुलभ बनाने की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा निरंतर प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं।मा.मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में बड़ा कदम: देहरादून जिला प्रशासन ने डिस्ट्रिक्ट प्लान से 54 आंगनबाड़ी केंद्र बनाए मॉडर्न प्ले स्कूल।मा.मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में संवेदनशील क्षेत्रों में बढ़ेगी निगरानी, मानव-वन्यजीव संघर्ष पर जिला प्रशासन अलर्ट।उत्तराखंड सामाजिक सम्मान सेवा ट्रस्ट ने किया वरिष्ठ पत्रकार सुशील चमोली का सम्मान ।युवा सेना अध्यक्ष सागर रघुवंशी के नेतृत्व में निजी व पब्लिक स्कूलों द्वारा शिक्षा के नाम पर हो रहे शोषण के विरुद्ध युवा सेना (शिव सेना) ने दिया SDM साहिबा स्मिता पवार जी को ज्ञापन।

उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने ठगी करने वालों का पर्दाफाश किया। 

 उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने ठगी करने वालों का पर्दाफाश किया। 
Spread the love

उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने ठगी करने वालों का पर्दाफाश किया। 

(भर्ती परीक्षा में पेपर करवाने और नौकरी दिलवाने के नाम पर करते थे ठगी) 

 उत्तराखंड (रुड़की) वीरवार, 11 नवंबर 2021

उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने युवकों से भर्ती परीक्षा में पेपर करवाने और नौकरी दिलवाने के नाम से रुपये ठगने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को रुड़की से गिरफ्तार किया है।

एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि एसटीएफ ने सुधीर पुत्र रघुनाथ निवासी सैनपुर थाना देवबंद जिला सहारनपुर, डेविड कुमार पुत्र साधू राम निवासी बाकरपूर थाना लक्सर हरिद्वार और मंजीत सिंह पुत्र मेघ सिंह नि इब्राहिमपुर थाना पथरी हरिद्वार को सिविल लाइन रुड़की थाना क्षेत्र हरिद्वार को गिरफ्तार किया गया।

प्रारंभिक पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपितों ने परीक्षा कराने के नाम पर परीक्षार्थियों से रुपये ले लेते थे, उन्हें वापस नहीं करते थे। जांच में आरोपितों की ओर से किसी परीक्षार्थी को परीक्षा कराने की और पेपर उपलब्ध कराने की ऐसी कोई पुष्टि नहीं हुई है। इनका कार्य केवल परीक्षार्थियों से संपर्क कर उन्हे झांसे में लेकर उनसे पैसे लेना था। इसके अलावा यह गैंग फर्जी अपाइंटमेंट लेटर तैयार कर लोग को नौकरी दिलवाने के नाम के रुपये ले लेते थे। आरोपित सुधीर ने कोलकाता के एक व्यक्ति बिजेन मंडल को भारतीय सेना में नौकरी दिलवाने के नाम के पर दो लाख रुपये में सौदा किया था।

सुधीर ने आर्मी के फर्जी अपाइंटमेंट लेटर तैयार किए और इस काम में डेविड कुमार पुत्र साधू राम और मंजीत सिंह पुत्र मेघ सिंह ने इनकी सहायता की। गिरोह का अगला लक्ष्य आगामी होने वाली परीक्षा जिसमें एपीओ परीक्षा के परीक्षार्थियों से संपर्क कर उनसे रुपए ऐंठने का था। लेकिन एसटीएफ ने इससे पहले ही तीनों को गिरफ्तार किया। इनके खिलाफ सहारनपुर, दिल्ली, मुंबई और राजस्थान जोधपुर में रुपयों के लेन देन के मुकदमें दर्ज होने का भी पता चला है।

Related post

error: Content is protected !!