SP सिटी सरिता डोभाल ने अपिल, चिटफंड के शिकार हुए लोग पुलिस से संपर्क करें।
SP सिटी सरिता डोभाल ने अपिल, चिटफंड के शिकार हुए लोग पुलिस से संपर्क करें।
(पुलिस ने चिटफंड कंपनी के 2 आरोपियों को अरेस्ट किया)
उत्तराखंड (देहरादून) शुक्रवार, 04 अगस्त 2023
SP सिटी सरिता डोभाल ने अपिल, चिटफंड के शिकार हुए लोग पुलिस से संपर्क करें। पुलिस ने चिटफंड के नाम पर करोड़ो की ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा किया।पुलिस ने चिटफंड कंपनी के 2 आरोपियों को अरेस्ट किया।
सर्वोत्तम एग्रो कोपरेटिव सोसाइटी और सर्वोत्तम जनश्री संचय निधि लिमिटेड के नाम पर जमा किये गए थे पैसे। 500-600 लोगों को सदस्य बना किस्तों में जमा कराए गए थे पैसे।तकरीबन 8 से 10 करोड़ रुपये जमा कर फरार हुए कंपनी। चलाने वाले शातिर लोगों से ठगी रकम से बरेली में खरीदी गई 60 बीघा भूमि।
महेश कुमार और राजेंद्र बिष्ट को किया अरेस्ट,अन्य 3 इरफान,डी के मिश्रा और पंकज मिश्रा की तलाश जारी है।