दस मीटर एयर पिस्टल इवेंट के फाइनल में सौरभ चौधरी ने जगह बनाई।

दस मीटर एयर पिस्टल इवेंट के फाइनल में सौरभ चौधरी ने जगह बनाई।
(सौरभ चौधरी ने 586 का स्कोर हासिल किये)
टोक्यो ओलंपिक….. शनिवार 24 जुलाई 2021
टोक्यो ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में भारत का मेडल पक्का हो गया है। दस मीटर एयर पिस्टल इवेंट के फाइनल में सौरभ चौधरी ने जगह बना ली है। सौरभ चौधरी ने 586 का स्कोर हासिल किया है। हालांकि अभिषेक वर्मा फाइनल में जगह बनाने से चूक गए। हालांकि ओलंपिक की निशानेबाजी स्पर्धा में भारत की शुरूआत शनिवार को खराब रही।
पदक दावेदार मानी जा रही इलावेनिल वालारिवन और अपूर्वी चंदेला महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के फाइनल में जगह नहीं बना सकीं। पहली बार ओलंपिक में खेल रही दुनिया की नंबर एक निशानेबाज इलावेनिल 626.5 के स्कोर के साथ 16वें और चंदेला 621.9 अंक के साथ 50 निशानेबाजों में 36वें स्थान पर रहीं।
हर निशानेबाज को दस दस शॉट की छह सीरिज खेलनी थी। टॉप आठ निशानेबाजों ने फाइनल के लिये क्वालीफाई किया जिनमें नॉर्वे की डुएस्टाड जेनेट हेग ने 632. 9 के स्कोर के साथ ओलंपिक क्वालीफिकेशन का नया रिकॉर्ड बनाकर पहला स्थान हासिल किया। कोरिया की पार्क हीमून (631.7) दूसरे और अमरीका की मैरी टकर (631.4) तीसरे स्थान पर रहीं।