एसओजी ऋषिकेश की टीम ने नशीली दवाइयां बेचते दो युवकों को गिरफ्तार किया।
एसओजी ऋषिकेश की टीम ने नशीली दवाइयां बेचते दो युवकों को गिरफ्तार किया।
(डी फार्मा करने के बाद दोस्त के साथ मिलकर बेच रहा था नशीली दवाइयां)
उत्तराखंड (देहरादून) शनिवार, 25 दिसम्बर 2021
एसओजी ऋषिकेश की टीम ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया। उनके पास सैकड़ों की संख्या में नशे के इंजेक्शन बरामद हुए हैं। पूछताछ में उनसे चौंकाने वाली जानकारी मिली है। पकड़े गए युवकों में से एक ने डी फार्मा का कोर्स किया हुआ है और वह हरिद्वार के ज्वालापुर में एक क्लीनिक में काम करता है।
एस.ओ.जी देहात की टीम द्वारा लगातार ऐसे व्यक्तियों की निगरानी कर चेकिंग की जा रही थी। जिस पर कल सायं चेकिंग के दौरान ऋषिकेश स्थित भरत विहार स्थित खाली ग्राउंड के पास से बिना नंबर की स्कूटी में दो व्यक्तियों को रोककर चेक किया तो उनके पास भारी मात्रा में दो अलग-अलग ब्रांड के नशीले कुल 290 इंजेक्शन बरामद हुए।
औषधि निरीक्षक महोदया को मौके पर बुलाकर उपरोक्त बरामद दवाइयां चैक करवाई गई, जिनके द्वारा बरामद दवाइयों को चेक कर बताया गया कि उक्त दवाइयां पूर्णता प्रतिबंधित है एवं एन.डी.पी.एस के अंतर्गत अपराध की श्रेणी में आती है।