सामाजिक कार्यकर्ता कुलदीप सिंह ललकार ने सफाई कर्मचारी की नियुक्ति की मांगी सूचना।
सामाजिक कार्यकर्ता कुलदीप सिंह ललकार ने सफाई कर्मचारी की नियुक्ति की मांगी सूचना।
(सूचना न देने पर राज्य सूचना आयुक्त ने लगाया मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी पर ₹25000 का जुर्माना)
उत्तराखंड (देहरादून) शुक्रवार, 21 अप्रैल 2023
सामाजिक कार्यकर्ता कुलदीप सिंह ललकार ने सफाई कर्मचारी की नियुक्ति की मांगी सूचना। तय समय पर सूचना न देने पर सूचना आयोग ने दून नगर निगम के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी पर ₹25000 का जुर्माना लगाया।
कुलदीप सिंह ललकार ने नगर निगम के लोक सूचना अधिकारी एवं मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी से सफाई कर्मचारी मुस्कान की नियुक्ति की पूरी जानकारी मांगी थी लेकिन नगर निगम ने उसे इसे व्यक्तिगत सूचना बताकर जानकारी नहीं दी।
कुलदीप सिंह ललकार की प्रथम अपील के समय सहायक नगर आयुक्त ने भी सूचना 10 दिन में देने के निर्देश दिए ।इसके बाद भी सूचना नहीं मिलने पर कुलदीप ने आयोग का रुख किया। आयोग के नोटिस के बाद सूचना दी गई ।
राज्य सूचना आयुक्त योगेश ने फैसले में कहा है कि जिन प्रमाणपत्रों के आधार पर नियुक्ति के मौलिक हक का हनन ना होता हो या जिससे निजाता पर अतिक्रमण ना होता है सूचना देनी चाहिए उन्होंने मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी अविनाश खन्ना पर जुर्माना लगाया ।