Breaking News

समाज कल्याण विभाग ने खानपुर ब्लॉक सभागार में दिव्यांगों के लिए शिविर लगाया।

 समाज कल्याण विभाग ने खानपुर ब्लॉक सभागार में दिव्यांगों के लिए शिविर लगाया।
Spread the love

समाज कल्याण विभाग ने खानपुर ब्लॉक सभागार में दिव्यांगों के लिए शिविर लगाया।

(वर्तमान और पूर्व विधायक के समर्थक आपस में भिड़े)

उत्तराखंड (हरिद्वार) वीरवार, 27 अप्रैल 2023

खानपुर में दिव्यांगों के लिए लगे समाज कल्याण विभाग के शिविर में खानपुर के वर्तमान और पूर्व विधायक के समर्थक आपस में भिड़ गए। पूर्व विधायक व उनकी पत्नी की मौजूदगी में दोनो के बीच खूब मारपीट हुई। पुलिस मौके पर पहुंची, तो मामला शांत हुआ। वर्तमान विधायक पक्ष ने थाने में इसका मुकदमा दर्ज कराया है।

डीएम के आदेश पर समाज कल्याण विभाग ने खानपुर ब्लॉक सभागार में दिव्यांगों के लिए शिविर लगाया था। खानपुर विधायक उमेश कुमार व पूर्व विधायक चैंपियन के कई समर्थक शिविर में आए थे। बाद में पूर्व विधायक चैंपियन अपनी पत्नी के साथ शिविर में पहुंचे। करीब डेढ़, दो घंटे बाद किसी बात पर वर्तमान तथा पूर्व विधायक के दो समर्थकों में तनातनी हो गई।

शोरगुल सुनकर दोनो के अन्य समर्थक भी आ गए। उनमें पहले तो जुबानी जंग चली, और फिर दोनो के समर्थक आपस में भिड़ गए। दोनो ने एक दूसरे पर खूब लात, घुंसे बरसाए, और वहां रखी कुर्सियां भी एक दूसरे पर फेंकी। इससे भगदड़ मची, तो जांच कराने आए दिव्यांग शिविर छोड़कर भागने लगे।

शिविर में खानपुर थाने के एक दरोगा और दो, तीन सिपाही मौजूद थे। उन्होंने दोनो तरफ के समर्थकों को रोकने की कोशिश की, पर वे शांत नहीं हुए। करीब 30 से 40 मिनट बाद थाने से पहुंचे अतिरिक्त पुलिसबल ने झगड़ा शांत कर दोनो तरफ के लोगों को शिविर से बाहर भेजा।

शाम वर्तमान विधायक प्रतिनिधि रजत पंवार ने चैंपियन समर्थक दाबकी के वर्तमान प्रधान विरेंद्र सिंह और कुछ निजी सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ खानपुर थाने में मारपीट का मुकदमा भी दर्ज कराया है।

Related post

error: Content is protected !!