Breaking News
नैनीताल के सेंट लॉरेंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर आधारित 2 दिवसीय चित्र प्रदर्शनी और जागरुकता अभियान की शुरुआत की।महालेखाकार उत्तराखंड ने जीपीएफ अदालत का किया आयोजन।उत्तराखंड गौ सेवा आयोग के मा. अध्यक्ष डॉ. पं. राजेन्द्र अणथ्वाल की अध्यक्षता में गौ सेवा आयोग की कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई।मा0 मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन का प्रोजेक्ट आटोमेटेड पार्किंग; ‘‘सखी कैब’’ बेड़े में जल्द जुड़ेंगे 06 अतिरिक्त ईवी वाहन; आरएफपी अपलोड।जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा स्थापित राजकीय “मॉडल नशा मुक्ति केंद्र” के संचालन के सम्बन्ध में बैठक ली।

एसजेवीएन ने हिमाचल प्रदेश सरकार को वित्‍तीय वर्ष 2024-25 के लिए 121.33 करोड़ रुपए का अंतरिम लाभांश अदा किया

 एसजेवीएन ने हिमाचल प्रदेश सरकार को वित्‍तीय वर्ष 2024-25 के लिए 121.33 करोड़ रुपए का अंतरिम लाभांश अदा किया
Spread the love

उत्तराखंड(देहरादून),बुधवार 16 बुधवार 2025

एसजेवीएन, अग्रणी नवरत्न सीपीएसई ने हिमाचल प्रदेश सरकार को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 121.33 करोड़ रुपए का अंतरिम लाभांश अदा किया है। अंतरिम लाभांश का चेक आज शिमला में श्री अजय कुमार शर्मा,  निदेशक(कार्मिक), एसजेवीएन द्वारा हिमाचल प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुखू को सौंपा गया। इस मौके पर, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्री अनिरुद्ध सिंह भी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर,  श्री अजय कुमार शर्मा , निदेशक (कार्मिक) ने अवगत करवाया कि कंपनी द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 451.93 करोड़ रुपए का अंतरिम लाभांश घोषित किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि अंतरिम लाभांश के रूप में भारत सरकार को 248.55 करोड़ रुपए तथा सार्वजनिक शेयरधारकों को 82.05 करोड़ रुपए अदा किए गए है । हिमाचल प्रदेश सरकार के पास कंपनी के 26.85% शेयर  जबकि भारत सरकार के पास 55% शेयर तथा शेष 18.15% शेयर पब्लिक के पास हैं।

वर्तमान में, एसजेवीएन संपूर्ण भारत और पड़ोसी देश नेपाल में जलविद्युत, सौर, पवन, पंप स्टोरेज और ताप विद्युत उत्पादन के ऊर्जा क्षेत्रों में 95 विद्युत परियोजनाओं को कार्यान्वित कर रहा है। कंपनी की स्थापित क्षमता 2,708.27 मेगावाट है, और कुल परियोजना पोर्टफोलियो 66107.4 मेगावाट है। अपनी महत्वाकांक्षी विकास रणनीति के अनुरूप, एसजेवीएन ने वर्ष 2030 तक 25,000 मेगावाट और वर्ष 2040 तक 50,000 मेगावाट कंपनी बनने का लक्ष्य रखा है, जो राष्ट्रीय ऊर्जा सुरक्षा और सततशीलता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

Related post

error: Content is protected !!