सिख युथ थिंक फिस्ट का आयोजन किया गया। - Swastik Mail
Breaking News
तीसरे रोहिताश मेमोरियल अंडर 17 बालक अंतर विद्यालयी फुटबॉल टूर्नामेंट मैं द हेरिटेज स्कूल नॉर्थ केंपस और न्यू दून ब्लॉसम स्कूल के बीच खेला गया।सिख संस्थाओं और राष्ट्र वादी सिख मोर्चा ने केंद्र व राज्य सरकारों से नवम गुरु तेग बहादुर जी हिन्द की चादर के 350 वे शहीदी पर्व के अवकाश को 24 नवंबर की जगह 25 नवंबर को अवकाश घोषित करें।इंदिरा गांधी की 106वीं जयंती पर संयुक्त नागरिक संगठन द्वारा  विचार गोष्ठी का आयोजन किया।स्वर्गीय पिता का लिया ऋण चुकाने में असमर्थ 2 बहने चित्रा व हेतल; ने पढाई व मकान बचाने की डीएम से लगाई गुहार।तीसरे रोहिताश मेमोरियल अंडर 17 बालक अंतरविद्यालयी फुटबॉल टूर्नामेंट में न्यू दून ब्लॉसम स्कूल के खिलाड़ियों का विजय अभियान लगातार जारी।

सिख युथ थिंक फिस्ट का आयोजन किया गया।

 सिख युथ थिंक फिस्ट का आयोजन किया गया।
Spread the love

सिख युथ थिंक फिस्ट का आयोजन किया गया।

(आज का कार्यक्रम शहीद भाई तारु सिंह को समर्पित था)

उत्तराखंड (देहरादून) रविवार, 21 जुलाई 2024

आज रेस कोर्स में अमरीक़ हॉल में सिख युथ थिंक फिस्ट का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने कहा की सिख हर परस्थिति में आनंद में रहता है क्योकि गुरु ने आपने सिखों को सदा चरदी कला में रहने की सीख दी तभी इतिहास में सिखों ने आपने बंद बंद कटवाए खोपरिया लोहाईया वहीँ प्रतेक सिख गुरु को रोज नित गुरबाणी नाल जोर कर वहीँ सिख गुरु के हुकम में चलने वाला हो और अमृत धारी हो वहीँ सिख गुरु की रेहनी में चले इस कार्यक्रम का आयोजन अकाल पुरख की फ़ौज द्वारा किया गया।

शहीद भाई तारु सिंह जैसे कैसे संत सिपाही बना जा सकता है गुरु हरगोविंद सिंह ने मिरी पीरी से जोर कर संत सिपाही के गुण सिखों को धारण करना सिखाया आज हम गुरु के विचारों से दूर होते जा रहें है हमें अब गुरु के बताये विचारों पर चल कर में मरा मेरा पंथ जिवे की भावना को मजबूत कर पंथ और समाज दी चरदी कला विच आपना दशवंद कड कर करना चाहिए।

शहीद भाई तारु सिंह जैसे संत सिपाही बना जा सकता है गुरु हरगोविंद सिंह ने मिरी पीरी से जोर कर संत सिपाही के गुण सिखों को धारण करना सिखाया आज हम गुरु के विचारों से दूर होते जा रहें है हमें अब गुरु के बताये विचारों पर चल कर में मरा मेरा पंथ जिवे की भावना को मजबूत कर पंथ और समाज दी चरदी कला विच आपना दशवंद कड कर करना चाहिए।

देहरादून में सिख स्त्री सम्मेलन व सभी गुरुद्वारों उत्तराखंड का सम्मेलन व उत्तराखंड में सिख नौजवान सम्मेलन भी आयोजित करने का आह्वान वक्ताओं द्वारा किया गया।

इस अवसर पर देविंदर पाल सिंह, सुख चैन सिंह, हर प्रीत सिंह, सतपाल सिंह जी, जसदीप सिंह, हरविंदर सिंह माँगा, दलजीत सिंह, तलवेन्दर सिंह, गुरमीत सिंह, मनमीत सिंह, बलबीर सिंह साहनी, भाई जसप्रीत सिंह कुलदीप सिंह ललकार आदि मौजूद थे।

Related post

error: Content is protected !!