Breaking News
राज्य स्थापना रजत जयंती समारोह के अवसर पर मा0 प्रधानमंत्री जी के प्रस्तावित के दृष्टिगत डीएम ने अपनी कोर टीम संग बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया यूनिटी मार्च वॉकथॉन का शुभारंभ, सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि।नैनीताल के सेंट लॉरेंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर आधारित 2 दिवसीय चित्र प्रदर्शनी और जागरुकता अभियान की शुरुआत की।महालेखाकार उत्तराखंड ने जीपीएफ अदालत का किया आयोजन।उत्तराखंड गौ सेवा आयोग के मा. अध्यक्ष डॉ. पं. राजेन्द्र अणथ्वाल की अध्यक्षता में गौ सेवा आयोग की कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई।

सिद्धार्थ अग्रवाल ने निजी स्कूल के मनमानी एवं फीस बढ़ोतरी के संदर्भ में जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन दिया।

 सिद्धार्थ अग्रवाल ने निजी स्कूल के मनमानी एवं फीस बढ़ोतरी के संदर्भ में जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन दिया।
Spread the love

सिद्धार्थ अग्रवाल ने निजी स्कूल के मनमानी एवं फीस बढ़ोतरी के संदर्भ में जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन दिया।

(छात्रसंघ अभिभावकाओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उग्र आंदोलन करने के लिए तैयार रहेगा)

उत्तराखंड (देहरादून) शुक्रवार, 28 मार्च 2025

आज डीएवी पीजी कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल के नेतृत्व में एन॰एस॰यू॰आई॰ कार्यकर्ताओं द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय देहरादून में निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया एवं निजी स्कूलों के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन दिया गया।

छात्रसंघ अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल ने कहा कि अगर जल्द से जल्द इस मामले में शासन-प्रशासन द्वारा कार्यवाही नहीं की गई तो पूरा छात्रसंघ अभिभावकाओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।

इस दौरान एनएसयूआई जिलाध्यक्ष हिमांशु रावत,सौरभ सेमवाल,स्वयं रावत,नितिन नेगी,आकाश अवस्थी,मंथन भाटिया,मधुरम शर्मा,आदि कई एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related post

error: Content is protected !!