Breaking News

श्री राम भक्त परिवार ने श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में हो रहा प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण देखा।

 श्री राम भक्त परिवार ने श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में हो रहा प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण देखा।
Spread the love

श्री राम भक्त परिवार ने श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में हो रहा प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण देखा।

(श्री राम भक्त परिवार ने 1101 लडूओ का भोग लगाया 5100 दीप माला का कार्यक्रम किया)

उत्तराखंड (देहरादून) सोमवार, 22 जनवरी 2024

आज श्री राम जन्म भूमि अयोध्या में आयोजित हो रही प्राण प्रतिष्ठा को लेकर द्रोण नगरी पूरी तरह से राममय हो चुकी है व चहु और भगवा ही भगवा छाया हुआ है सभी भगवान श्री राम की भक्ति में रमे हुऐ है सब राम नाम की धूनी जमा रहे है जगह जगह कार्यक्रमों में भक्त भक्ति रस में श्री राम भजन व प्रसाद वितरण कर व दीपोत्सव के रूप में मना रहे है ऐसी प्रकार श्री राम परिवार संगठन द्वारा चखुवाला स्थित होटल हेरिटेज के बहार श्री राम भजन श्री राम चालीसा व हनुमान चालीसा व श्री राम जय राम जय राम के नारों से पूरा वातावरण इस नाम रूपी अमृतधारा से मंतर मुग्ध हो गया।

इस अवसर पर अध्यक्ष राहुल सोनकर ने कहा की इस कार्यक्रम का नाम भज ले राम का नाम रखा गया है जिसमें सभी भक्तों को श्री राम भक्त परिवार संगठन पूरे विश्व (देश वाशियों )को प्राण प्रीतिष्ठा के अवसर पर कोटि कोटि शुभ कामनाये कर विश्व कल्याण की मंगल कामना करता है।

संगठन के माहमंत्री अमित वर्मा ने इस पावन अवसर को काफ़ी वर्षो की साधना का प्रति फल बातया वही उन्होंने श्री राम जन्मभूमि के संघर्ष में बलिदान हुऐ बलिदानियों के बलिदान को हमेशा याद रखा जायेगा व उनका नाम इतिहास के स्वर्ण अक्षरों में लिखा जायेगा वही पर भगवान श्री राम को 1101लड़ू का भोग लगा कर प्रसाद का वितरण किया।

चखुवाला स्थित मंदिर में 5100दीये जाला कर प्रकाश उत्सव मनाया जायेगा। श्री राम भजनो की धुन में भक्तों ने नाच कर धूम मचाई।

इस अवसर पर सरक्षक अरविन्द मल्होत्रा, संगठन सचिव कृष्ण गोपाल रोहिल्ला, संगठन मंत्री व मीडिया प्रभारी कुलदीप सिंह ललकार ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष चन्दर मोहन अरोड़ा, उपाध्यक्ष संदीप गुप्ता व दीपक धीमान ,सचिव जगदीश पोखरियाल, सहसचिव हरप्रीत सिंह व महेश कुमार, मंत्री विनोद ध्यानी ,मनोज धीमान व सोनू चौहान व कोषाध्यक्ष ललित जोशी व सह प्रभारी विनोद बिष्ट आदि उपस्थित रहे।

होटल हेरिटेज द्वारा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम जो की श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में हो रहा था उसका लाइव प्रसारण भी किया गया.

Related post

error: Content is protected !!