Breaking News
इंटर हाउस सीनियर ब्वॉयज वॉलीबॉल टूर्नामेंट के खिताब पर मोनाल हाउस का कब्जा।जिलाधिकारी सविन बंसल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने राज्य स्थापना के रजत जयंती समारोह में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों एवं व्यवस्था का निरीक्षण किया।आपदा प्रबंधन जागरूकता से संबंधित प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ किया गया।प्रदेश अध्यक्ष माननीय करन माहरा जी के नेतृत्व में भाजपा एवं अन्य दलों के अनेक कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।डेवलपमेंट एंड एम्पावरमेंट ऑफ वूमेन सोसाइटी ने आपदा प्रभावित सहस्त्रधारा क्षेत्र के कैरवाण गांव एवं मखड़ेती गांव में राहत सामग्री -कंबल एवं त्रिपाल आदि का वितरण किया।

श्री ओम फाउंडेशन और राही नेत्रधाम ने उत्तराखंड में एआई-सक्षम मोबाइल आई क्लिनिक की शुरुआत की।

 श्री ओम फाउंडेशन और राही नेत्रधाम ने उत्तराखंड में एआई-सक्षम मोबाइल आई क्लिनिक की शुरुआत की।
Spread the love

श्री ओम फाउंडेशन और राही नेत्रधाम ने उत्तराखंड में एआई-सक्षम मोबाइल आई क्लिनिक की शुरुआत की।

(जिलाधिकारी श्री सविन बंसल और मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव शाह द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया)

उत्तराखंड (देहरादून) शनिवार, 04 जनवरी 2025

श्री ओम फाउंडेशन, जो उत्तराखंड में रोके जाने योग्य अंधत्व को समाप्त करने के लिए समर्पित एक सार्वजनिक ट्रस्ट है, ने राही नेत्रधाम, देहरादून स्थित सुपरस्पेशलिटी आई हॉस्पिटल के साथ मिलकर अत्याधुनिक मोबाइल आई क्लिनिक लॉन्च किया। इस क्लिनिक को देहरादून के जिलाधिकारी श्री सविन बंसल और मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव शाह द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

यह मोबाइल क्लिनिक अत्याधुनिक उपकरणों और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) सक्षम फंडस कैमरे से सुसज्जित है, जो रेटिनल डिटैचमेंट, डायबिटिक रेटिनोपैथी, रेटिनल वेन ऑक्लूजन और ग्लूकोमा जैसी बीमारियों का पता लगाने में सक्षम है। प्रशिक्षित टीम के साथ, यह क्लिनिक राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में प्रमुख नेत्र रोगों की जांच करेगा।

जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने इस अवसर पर कहा, “यह पहल उत्तराखंड के ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों में नेत्र देखभाल सेवाओं तक पहुंच सुनिश्चित करने का एक उत्कृष्ट उदाहरण है। इससे हजारों लोगों की दृष्टि बचाई जा सकती है।

शास्त्री नगर, रिस्पना पुल के पास स्थित राही नेत्रधाम नेत्र देखभाल में उत्कृष्टता का प्रतीक है। राही नेत्रधाम के निदेशक डॉ. मोहित गर्ग ने कहा, “यह मोबाइल क्लिनिक उत्तराखंड को अंधत्व-मुक्त बनाने के हमारे दृष्टिकोण में एक बड़ा कदम है। हमारे उन्नत उपकरण समय पर हस्तक्षेप और दृष्टि हानि को रोकने में मदद करेंगे।

राही नेत्रधाम के निदेशक डॉ. चिंतन देसाई ने कहा, “यह पहल उन लोगों तक विश्वस्तरीय नेत्र देखभाल पहुंचाने के हमारे समर्पण को दर्शाती है जिन्हें इसकी सबसे अधिक आवश्यकता है। एआई तकनीक के उपयोग से हम सामुदायिक स्वास्थ्य सेवाओं में एक नई दिशा स्थापित कर रहे हैं।

Related post

error: Content is protected !!