चुखुवाला की तंग गलियों में बन रहे है शापिंग माल वा छात्रावास। - Swastik Mail
Breaking News
तीसरे रोहिताश मेमोरियल अंडर 17 बालक अंतर विद्यालयी फुटबॉल टूर्नामेंट मैं द हेरिटेज स्कूल नॉर्थ केंपस और न्यू दून ब्लॉसम स्कूल के बीच खेला गया।सिख संस्थाओं और राष्ट्र वादी सिख मोर्चा ने केंद्र व राज्य सरकारों से नवम गुरु तेग बहादुर जी हिन्द की चादर के 350 वे शहीदी पर्व के अवकाश को 24 नवंबर की जगह 25 नवंबर को अवकाश घोषित करें।इंदिरा गांधी की 106वीं जयंती पर संयुक्त नागरिक संगठन द्वारा  विचार गोष्ठी का आयोजन किया।स्वर्गीय पिता का लिया ऋण चुकाने में असमर्थ 2 बहने चित्रा व हेतल; ने पढाई व मकान बचाने की डीएम से लगाई गुहार।तीसरे रोहिताश मेमोरियल अंडर 17 बालक अंतरविद्यालयी फुटबॉल टूर्नामेंट में न्यू दून ब्लॉसम स्कूल के खिलाड़ियों का विजय अभियान लगातार जारी।

चुखुवाला की तंग गलियों में बन रहे है शापिंग माल वा छात्रावास।

 चुखुवाला की तंग गलियों में बन रहे है शापिंग माल वा छात्रावास।
Spread the love

चुखुवाला की तंग गलियों में बन रहे है शापिंग माल वा छात्रावास।

(क्या यह M.D.D.A के मनको पर खरे उतरते हैं)

उत्तराखंड (देहरादून) बुधवार, 21 अगस्त 2024

चुखुवाला की तंग गलियों में बन रहे है शापिंग माल वा छात्रावास। क्या यह M.D.D.A के मनको पर खरे उतरते हैं। समाजिक कार्यकर्त्ता कुलदीप सिंह ललकार ने कहा की जहाँ राज्य सरकार पूरे देहरादून को स्मार्ट सिटी बना रही है वही निर्माण कार्यों में सड़क में रेत, बजरी व कच्ची मिटी डालने की साफ मनाही है व इसमें चलान की कार्यवाही भी होती है परन्तु वहीँ सिटी के मध्य स्थित श्री गुरु नानक पब्लिक बालक इंटर कॉलेज से पहले कुलदीप काला के द्वारा दुकाने काम्प्लेक्स व छात्रावास तंग गली में बिना पार्किंग बनाया जा रहा है और M. D. D. A के मानको की धजिया उड़ाई जा रही है। शिकायत के बावजूद M. D. D. A मूक दर्शक हुआ बना है इन निर्माण कार्यों के होने से इलाके की तंग गलियों दुर्घटना ग्रस्त जोन बन जाएंगी। वहीँ सड़क में रेत, बजरी, व कच्ची मिटी डाल रखी है जिससे ना केवल वाहन चालक अपितु पैदल चलने वाले चोटिल हो रहें है और जिम्मेदार कार्यवाही करने के स्थान पर मूक दर्शक बने है।

समाजिक कार्यकर्त्ता वेद गुप्ता जी ने कहा की आज जन हित से ऊपर कुछ लोग अपने हित को साधते है उन्हें दूसरे के जीवन की परवाह नहीं होती है और ऐसे लोग दूसरों के लिये नासूर बने रहते है ना केवल वाहन चालक अपितु पैदल चलने वाले घायल हो रहें है इससे इलाके के कुछ तथा कथित बहारी लोग जो की इलाके में राजनितिक गोटिया सेकते है उनका पूरा सरक्षण प्राप्त है जो की दूसरों के जीवन से खिलवाड़ कर आपना अहम साध रहें है।

Related post

error: Content is protected !!