Breaking News
राज्य स्थापना रजत जयंती समारोह के अवसर पर मा0 प्रधानमंत्री जी के प्रस्तावित के दृष्टिगत डीएम ने अपनी कोर टीम संग बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया यूनिटी मार्च वॉकथॉन का शुभारंभ, सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि।नैनीताल के सेंट लॉरेंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर आधारित 2 दिवसीय चित्र प्रदर्शनी और जागरुकता अभियान की शुरुआत की।महालेखाकार उत्तराखंड ने जीपीएफ अदालत का किया आयोजन।उत्तराखंड गौ सेवा आयोग के मा. अध्यक्ष डॉ. पं. राजेन्द्र अणथ्वाल की अध्यक्षता में गौ सेवा आयोग की कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई।

आज उत्तराखण्ड के वरिष्ठ पत्रकार श्री सुधींद्र नेगी का हुआ स्वर्गवास। 

 आज उत्तराखण्ड के वरिष्ठ पत्रकार श्री सुधींद्र नेगी का हुआ स्वर्गवास। 
Spread the love

आज उत्तराखण्ड के वरिष्ठ पत्रकार श्री सुधींद्र नेगी का हुआ स्वर्गवास। 

(2005 में आपने ठहरों के साथ कर दुंदुभि का प्रकाशन किया) 

उत्तराखंड (कोटद्वार) शनिवार, 23 अक्टूबर 2021

उत्तराखण्ड के प्रख्यात पत्रकार और सर्वहारा समाज के पोषक ठहरो समाचार पत्र के संपादक स्व भूपेंद्र सिंह नेगी के पुत्र श्री सुधीन्द्र नेगी काफी समय से बीमार चल रहे थे, कलम के धनी श्री नेगी अपनी बेबाक पत्रकारिता के लिए हमेशा याद किए जायेंगे।

उनका जन्म 18 अगस्त 1956 को कोटद्वार नगर के झण्डीचौड़ क्षेत्र में हुआ था आपके पिताजी स्व. श्री भूपेन्द्र सिंह नेगी साप्ताहिक पत्र ठहरो के संस्थापक सम्पादक थे आपके पिताजी का सन् 1996 में स्वर्गवास होने पर आपने ठहरो का सम्पादन कार्य अपने हाथों में ले लिया तथा सन् 2005 तक ठहरो का संपादन किया। वर्ष 2005 में आपने ठहरों के साथ कर दुंदुभि का प्रकाशन किया, जो अभी भी प्रकाशित हो रहा है।

व्यंग्यात्मक शैली में लिखे गये लेखों की सीरिज चतुरलाल की चौपाल को अपने समय में काफी प्रसिद्धि मिली। अपनी विशिष्ट लेखन शैली के कारण पत्रकारिता जगत में आप की एक अलग ही पहचान थी।

निर्भीक पत्रकारिता, उन्हें अपने पिता कामरेड भूपिंदर सिंह नेगी से विरासत में मिली थी। उनका पत्रकारिता का सफर सन् 1992 से शुरू हुआ, ठहरो साप्ताहिक से शुरू यह सफर  दुंदुभी साप्ताहिक के साथ निरन्तर चलता रहा।

श्री नेगी मात्र एक पत्रकार ही नहीं थे बल्कि एक फुटबाल खिलाड़ी, कलाकार, संगीतकार, नाट्य निर्देशक आदि गुणों से भी परिपूर्ण थे पत्रकारिता के उच्च मानदण्डों पर खरा उतरने वाले श्री नेगी का मानवीय पक्ष भी बहुत सशक्त था। आप सदा पत्रकारों की आवाज बनकर पत्रकारों के सुख दुख में खड़े होते थे।

 

 

Related post

error: Content is protected !!