ह्यूमन ट्रैफिकिंग और वन्यजीव तस्करी को रोकने के लिए बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था और चेकिंग को बढ़ाई जाएगी।
ह्यूमन ट्रैफिकिंग और वन्यजीव तस्करी को रोकने के लिए बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था और चेकिंग को बढ़ाई जाएगी।
(नवनियुक्त डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने कहा कि साइबर क्राइम से निपटना उनकी प्राथमिकता होगी)
उत्तराखंड (कुमाऊं) बुधवार, 08 सितंबर 2021 
कुमाऊं के नवनियुक्त डीआईजी नीलेश आनंद भरणे आज हल्द्वानी में मीडिया से मुखातिब हुए और उन्होंने ट्रैफिक प्लान को व्यवस्थित करना, इसके अलावा साइबर क्राइम और ह्यूमन ट्रैफिकिंग में सुधार करना अपनी प्राथमिकता बताया।
साइबर क्राइम बहुत बढ़ा है।लिहाजा साइबर क्राइम से निपटना और उसे रोकना उनकी प्राथमिकता में शामिल किया जाएगा, इसके अलावा आमजन की शिकायतों पर पुलिस तुरंत एक्शन लेगी, दूसरी तरफ कोरोना के बाद इंडो-नेपाल बॉर्डर पर आवाजाही बढ़ रही है जिसको देखते हुए आने जाने वाले लोगों का सत्यापन का काम भी पुलिस जल्द शुरू करेगी, बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था और चेकिंग को बढ़ाई जाएगी ताकि ह्यूमन ट्रैफिकिंग और वन्यजीव तस्करी को रोका जा सके।