शिक्षिका कुसुमलता गड़िया  ने शिक्षण को लेकर विद्यालय  के परिसर में भी क्यू आर कोड लगाये।  - Swastik Mail
Breaking News
जिला जल-स्वच्छता मिशन की समीक्षा- सीडीओ ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश।नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद श्री अजय भट्ट ने लोकसभा के शीतकालीन सत्र में पर्यटन मंत्रालय से पर्वतीय पर्यटन सर्किट के विकास के लिए जारी योजनाओं और अब तक आवंटित धनराशि की जानकारी को लेकर अतारांकिक प्रश्न पूछा।जनपद देहरादून में युवा आपदा मित्र – आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया।ड्रग्स के विरूद्ध जिला प्रशासन का एक्शन जारी; ग्राफिकएरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में 150 छात्र/छात्राओं की रैंडम टेस्टिंग।भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी,उत्तराखंड के निर्देशानुसार आगामी विशेष गहन पुनरीक्षण के सफल संचालन हेतु की जाने वाली प्रारम्भिक तैयारियों पर आज एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की।

शिक्षिका कुसुमलता गड़िया  ने शिक्षण को लेकर विद्यालय  के परिसर में भी क्यू आर कोड लगाये। 

 शिक्षिका कुसुमलता गड़िया  ने शिक्षण को लेकर विद्यालय  के परिसर में भी क्यू आर कोड लगाये। 
Spread the love

शिक्षिका कुसुमलता गड़िया  ने शिक्षण को लेकर विद्यालय  के परिसर में भी क्यू आर कोड लगाये। 

(रा उ प्रा वि वीणा उत्तराखंड का पहला विद्यालय होगा जहां क्यू आर कोड लगाया) 

उत्तराखंड (चमोली /पोखरी) शुक्रवार, 13 जुलाई 2021

हमारे विद्यालय की दीवारों पर बने चित्र मात्र चित्र ही बनकर रह जाते और उससे सम्बन्धित जानकारियों से छात्र अनभिज्ञ रह जाते हैं या बहुत कम जानकारी उस चित्र से सम्बन्धित छात्रों के पास होती है , लेकिन अब ऐसा नहीं विद्यालय का हर चित्र बोलेगा उससे सम्बन्धित महत्त्व पूर्ण जानकारी छात्रो के सम्मुख होगी ‌।

इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण नवाचार रा उ प्रा वि वीणा द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किया है जिससे निसंदेह सभी छात्रों को शिक्षण में लाभ मिलेगा।

विद्यालय की प्र अ श्रीमती कुसुम लता गड़िया द्वारा बताया गया है कि रा उ प्रा वि वीणा उत्तराखंड का पहला विद्यालय होगा जहां क्यू आर कोड का प्रयोग शिक्षण को रूचिकर और सुगम बनाने में किया गया।

प्रत्येक TLM और चित्रों पर क्यू आर कोड लगाया गया है जिसे गुगल लेंस से स्केंन करते ही उस चित्र से सम्बन्धित विडियो हमारे मोबाइल पर शुरू हो जायेगी।

साथ ही विद्यालय में स्थानीय जड़ी बूटियों का एक संग्रह किया गया है जिस पर भी क्यूआर कोड लगाया गया है क्यू आर कोड स्केन करते ही उस प्लान्ट से सम्बन्धित पूरी जानकारी हमारे मोबाइल पर देख सकते हैं ,ये जानकारी टैक्स और विडियो के रूप में छात्रों को प्राप्त होगी। विद्यालय के प्रत्येक सामान पर भी क्यू आर कोड लगाया गया है ताकि पारदर्शिता बनी रहे,यही नहीं टीचर डायरी पर भी क्यू आर कोड का प्रयोग किया गया है ताकि विडियो एवं अन्य दस्तावेजों का संग्रह हो सके और कोई भी सम्मानितअधिकारी हमारे कार्यों को देख सके।

क्यू आर कोड से शिक्षण रूचिकर बनेगा साथ ही बाहरी ज्ञान से हम छात्रों को जोड़ सकते हैं , आनलाइन शिक्षण में भी हम इस क्यू आर कोड बच्चों को भेज सकते हैं ताकि वह उस स्केन कर वहीं शिक्षण सामग्री देख सके और उसके सामने गुगल की अन्य बेबसाइट ना खुले, इससे बच्चों को हम मोबाइल के दुष्प्रभाव से भी बचा सकते हैं।

विद्यालय के बाहरी परिसर में भी क्यू आर कोड लगाये गये है ताकि अवकाश के दिन में भी कोई विद्यालय परिसर में आये तो विद्यालय से सम्बन्धित बहुत सी जानकारियां स्वयं विद्यालय की दीवार बता दें।

खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय पोखरी श्री भास्कर चन्द्र बेबनी द्वारा बताया गया कि निःसंदेह यह नवाचार शिक्षा के क्षेत्र सराहनीय है ब्लाक स्तर पर सभी विद्यालयों को इसका प्रयोग किया जाना चाहिए।

इस अवसर पर श्री बी. सी. मणि प्रधानाचार्य रा उ मा वि वीणा, प्रबन्धन समिति अध्यक्ष श्रीमती आशा देवी, विनोद कुमार मैखुरी ,डाॅ बिजेंद्र कठैत, राकेश चंद्र त्रिपाठी, राकेश भट्ट,जय प्रकाश किमौठी,प्रमोद असवाल,जीत सिंह रावत, अनिल कुमार राज, राजकिशोर लिंगवाल,दीपक कण्डारी,मुकेश भट्ट, चंद्र कला ओशनिक ,विनीत‌ रावत, निर्मला नेगी, अपराजिता, रचना, रामेश्वरी देवी, पार्वती देवी,आलोक जोशी आदि उपस्थित रहे ।

Related post

error: Content is protected !!