Breaking News
भाजपा राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष व सासंद राज्यसभा डा. नरेश बंसल ने राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम” की रचना के 150 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ किया।राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर जनपद में गूंजा देशभक्ति का स्वर।उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस रजत जयंती समारोह के अवसर पर  दून मैराथन को जिलाधिकारी सविन बंसल ने झंडी दिखाकर रवाना किया।8 और 9 नवम्बर को नेशनल न्यूज़ एजेंसी, 30 पलटन बाज़ार में लगेगी आगरा के स्वदेशी एवं हस्तनिर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी।तकनीकी शिक्षा विभाग उत्तराखण्ड के अन्तर्गत राज्य स्थापना रजत जयंती वर्ष समारोह का भव्य आयोजन किया।

सतपाल महाराज ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी जी को जितायेंगे तो पूरे चंपावत का विकास स्वतः ही हो जाएगा। 

 सतपाल महाराज ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी जी को जितायेंगे तो पूरे चंपावत का विकास स्वतः ही हो जाएगा। 
Spread the love

सतपाल महाराज ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी जी को जितायेंगे तो पूरे चंपावत का विकास स्वतः ही हो जाएगा। 

(जिस ने राजा को छू लिया उसने सब कुछ पा लिया :::  सतपाल महाराज)

उत्तराखंड (देहरादून/चम्पावत) वीरवार, 26 मई 2022

चंपावत विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रचार एवं समर्थन में गुरूवार को ग्राम सभा चन्दनी, बनबसा में अयोजित एक चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि जिसने राजा को पा लिया उसे स्वयं ही सब कुछ प्राप्त हो जाता है। यदि आप मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को जितायेंगे तो यहां का विकास स्वतः ही हो जायेगा।

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह के पक्ष में जनता से वोट देने की अपील करते हुए एक लघु कथा के माध्यम से मतदाताओं को समझाया कि “एक राजा था उसने नुमाइश लगवाई। नुमाइश में उसने बैल, हल, घोड़े, गाड़ी सहित अनेक वस्तुएं रखवा दी। राजा ने घोषणा की कि नुमाइश में रखी वस्तुओं में से जिस भी एक वस्तु को कोई व्यक्ति छुएगा वह उसकी हो जाएगी।

एक किसान नुमाइश में आया और इधर से उधर घूमता रहा। उसके बाद वह राजा के पास आया। राजा ने उससे कहा किसान भाई तुमने नुमाइश में किसी वस्तु को नहीं छुआ यदि तुम किसी वस्तु को छूते तो वह तुम्हारी हो जाती। किसान बोला “महाराज मैं बैल को छूता तो मुझे हल नहीं मिलता, हल को छूता तो बैल नहीं मिलते, घोड़े को छूता तो गाड़ी नहीं मिलती।” राजा बोले तो तुमने क्या छुआ ? किसान राजा को छूते हुए बोला कि महाराज मैंने तो आपको छू लिया है अब जिस का राजा हो गया उसका सब कुछ हो गया।” इसलिए मेरा भी आपसे यही कहना है कि आप मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को रिकॉर्ड मतों से जिताइये। आप मुख्यमंत्री धामी जी को छू लेंगे तो पूरे चंपावत का विकास स्वतः ही हो जाएगा।

श्री महाराज ने कहा कि आप सभी का उत्साह देखकर मुझे पूरा यकीन है कि हम चंपावत में शानदार जीत हासिल करेंगे। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्व में प्रदेश लगातार विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। एक विजन के साथ हमारी सरकार काम कर रही है।

चुनावी सभा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अलावा पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक गदरपुर अरविंद पांडे, नैनीताल विधायक श्रीमती सरिता आर्य, पूर्व विधायक चंपावत कैलाश गहतोड़ी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related post

error: Content is protected !!