ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर जल पुलिस का सकुशल रेस्क्यू।
ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर जल पुलिस का सकुशल रेस्क्यू।
(गंगा में नहाते वक्त डूबने से 4 लोगों को बचाया)
उत्तराखंड (ऋषिकेश) सोमवार, 16 मई 2022
ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर जल पुलिस द्वारा पूरे दिन अलग-अलग समय पर चार व्यक्तियों को गंगा में डूबने से बचाया गया । उक्त सभी लोग त्रिवेणी घाट पर गंगा में स्नान कर रहे थे जिनको जल पुलिस की टीम द्वारा सकुशल बचा लिया गया।
डूबने की सूचना मिलते ही घाट पर मौजूद आपदा राहत दल/जल पुलिस के कर्मचारियों द्वारा उक्त युवको को सकुशल रेस्क्यू किया गया। युवको का नाम व पता मोहित कुमार पुत्र प्रताप सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी गांव शेखपुरा जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश। विक्षिप्त युवक उम्र लगभग 30 साल नाम पता अज्ञात , शिवम भट्ट पुत्र अरविंद भट्ट उम्र 15 वर्ष,शिवम पवार पुत्र रतन सिंह पवार निवासी रायवाला। युवको को उचित हिदायत देकर छोड़ा गया।