Breaking News

साधू ने की प्रेम प्रसंग के चलते महिला की हत्या।

 साधू ने की प्रेम प्रसंग के चलते महिला की हत्या।

The overall crime rate in Saugeen Shores decreased by 2.5 per cent last year compared to the year before, according to Statistics Canada’s latest crime severity index.

Spread the love

साधू ने की प्रेम प्रसंग के चलते महिला की हत्या।

(शादी के लिए बना रही थी दबाव)

उत्तर प्रदेश (फिरोजाबाद) शनिवार, 02 अप्रैल 2022

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ अखिलेश नारायण ने बताया कि 13 मार्च को रवि यादव पुत्र स्व. दलवीर सिंह निवासी ग्राम गढसान थाना नसीरपुर हाल पता शिकोहावाद ने थाना शिकोहाबाद पर तहरीर दी कि मेरी माताजी राधा देवी 12 मार्च की शाम मन्दिर जाने की कहकर गयी थी जो वापस नहीं आयी। तहरीर के आधार पर थाना पुलिस द्वारा गुमशुदगी दर्ज की गयी। 14 मार्च को नौशहरा पुल रेलवे लाइन के किनारे चारागाह में एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ। जिसके गले पर किसी धारदार हथियार से काटकर हत्या किये जाने के निशान मिले। इस मृतका की पहचान रवि यादव द्वारा अपनी मां के रूप में की गयी तथा उसकी तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया।

इस घटना के खुलासे के लिये पुलिस टीमो का गठन किया गया। जांच में यह बात सामने निकालकर आयी कि मृतका जिस स्थान पर पूजा करने जाती थी वहां रहने वाला व्यक्ति बाबा कमलगिरी उसी दिन से गायब है। गुरूवार की रात थाना प्रभारी शिकोहाबाद उदयवीर सिंह मलिक ने पुलिस टीम के साथ बाबा कमल गिरी उर्फ कमल सिंह कठेरिया पुत्र स्व. दिबोली सिंह निवासी कीरतपुर थाना इकदिल जिला इटावा को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि पूछताछ में बाबा कमल गिरी ने बताया है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। मृतका कहती थी कि मुझे अपना लो पहले व टाल मटोल करता था लेकिन बाद में उसने राधा देवी को चारागाह स्थित मजार पर पूजा करने के बहाने ले जाकर खुरपी से हत्या कर दी।

Related post

error: Content is protected !!