हरिद्वार के रोहन सूद ने 10 मीटर एयर राइफल प्रतिस्पर्धा गोल्ड मेडल जीता। - Swastik Mail
Breaking News

हरिद्वार के रोहन सूद ने 10 मीटर एयर राइफल प्रतिस्पर्धा गोल्ड मेडल जीता।

 हरिद्वार के रोहन सूद ने 10 मीटर एयर राइफल प्रतिस्पर्धा गोल्ड मेडल जीता।
Spread the love

हरिद्वार के रोहन सूद ने 10 मीटर एयर राइफल प्रतिस्पर्धा गोल्ड मेडल जीता।

(सर्वाधिक स्कोर 400 में से 383 मारे)

उत्तराखंड (हरिद्वार) रविवार, 22 मई 2022

डीएवी स्कूल कक्षा 9वीं के हरिद्वार निवासी होनहार छात्र रोहन सूद ने 10 मीटर एयर राइफल उत्तराखंड प्रदेश प्रतिस्पर्धा में अपने वर्ग 15 वर्ष सर्वाधिक स्कोर 400 में से 383 मारकर प्रथम स्थान पाकर गोल्ड मेडल जीत कर तीर्थनगरी हरिद्वार का नाम रोशन किया है। इसके साथ ही रोहन सूद ने अपने ही वर्ग में टीम अण्डर 15 सर्वाधिक स्कोर में भी प्रथम स्थान पाकर देवभूमि एकेडमी व अपने कोच योगेन्द्र यादव का नाम रोशन करने का काम किया है।

रोहन सूद ने अपने इस कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता व देवभूमि एकेडमी के अपने कोच योगेन्द्र यादव को दिया है। उन्हांेने कहा कि कड़ी परिश्रम से ही सफलता हासिल की जाती है।

इस अवसर पर देवभूमि एकेडमी के कोच योगेन्द्र यादव ने रोहन सूद के इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि रोहन सूद पिछले एक वर्ष से एयर राइफल में कड़ी परिश्रम कर रहे थे। उसी का परिणाम है कि आज रोहन ने 10 मीटर एयर राइफल उत्तराखण्ड प्रदेश प्रतिस्पर्धा मंे प्रथम स्थान में आकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया इसके साथ ही रोहन ने अपने ही वर्ग में टीम अण्डर 15 सर्वाधिक स्कोर में भी प्रथम स्थान हासिल किया है।

कोच योगेन्द्र यादव ने रोहन सूद की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आगे भी उसे इसी प्रकार से एयर राइफल में अच्छा प्रदर्शन का आशीर्वाद दिया।

Related post

error: Content is protected !!