Breaking News

उत्तराखंड में आए दिन बढ़ रहे हैं सड़क हादसे।

 उत्तराखंड में आए दिन बढ़ रहे हैं सड़क हादसे।
Spread the love

उत्तराखंड में आए दिन बढ़ रहे हैं सड़क हादसे।

(हल्द्वानी के चोरगलिया में कार अनियंत्रित होकर एक पुलिया से टकराई)

उत्तराखंड (हल्द्वानी) मंगलवार, 30 मई 2023

रात को चोरगलिया निवासी पांच दोस्त कार से घूमने के लिए निकले थे। पांचों ने देर रात शक्तिफार्म स्थित एक होटल में खाना खाया। जिसके बाद वे वापस घर के लिए निकल गए थे।घर वापसी के दौरान कार की रफ्तार काफी तेज थी। जिसके चलते रुद्रपुर गांव के पास कार अनियंत्रित होकर एक पुलिया से टकरा गई और सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी।

स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने सतीश आर्य ( 24 ) पुत्र कृष्णराम निवासी नयागांव कटान चोरगलिया और राकेश उर्फ सोनू (20) पुत्र हरदयाल सिंह निवासी मूल देवरनिया तहसील बहेड़ी को मृत घोषित कर दिया। राहुल कुमार (20) पुत्र लीलूराम, निवासी नयागांव कटान चोरगलिया और भारत सिंह रावत (18) पुत्र माधव सिंह रावत, निवासी चोरगलिया को प्राथमिक उपचार के बाद हल्द्वानी के एसटीएच रेफर कर दिया गया। जबकि कार सवार लकी पुत्र खड़क राम निवासी राजपुरा चोरगलिया को मामूली चोट आई है।

पांचों युवक आपस में दोस्त बताए गए है। राकेश का चोरगलिया में फोटो स्टूडियो है। चौकी प्रभारी जगदीश तिवारी ने बताया कि कार से पांचों दोस्तों को बामुश्किल बाहर निकालकर अस्पताल भेजा, जिसमें दो की मौत हो गई।

Related post

error: Content is protected !!