Breaking News

उत्तरकाशी के धराली आपदा के कारण गंगोत्री क्षेत्र से तीर्थयात्रियों का रेस्क्यू जारी।

 उत्तरकाशी के धराली आपदा के कारण गंगोत्री क्षेत्र से तीर्थयात्रियों का रेस्क्यू जारी।
Spread the love

उत्तरकाशी के धराली आपदा के कारण गंगोत्री क्षेत्र से तीर्थयात्रियों का रेस्क्यू जारी।

(यात्रियों को MI-17, चिनूक और हैली से सुरक्षित पहुंचाया जा रहा मातली, चिन्यालीसौड़ और जौलीग्रांट)

उत्तराखंड (देहरादून) शुक्रवार, 08 अगस्त 2025

उत्तरकाशी के धराली में 05 अगस्त की भीषण आपदा के बाद राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर लगातार जारी है। मा. मुख्यमंत्री के दिशा निर्देशन में धराली आपदा के कारण गंगोत्री क्षेत्र से तीर्थयात्रियों को सुरक्षित निकाला जा रहा है।

तीर्थयात्रियों को चिनूक, MI-17 और हैलीकॉप्टर से मातली, चिन्यालीसौड़, सहस्रधारा और जौलीग्रांट लाने के बाद सुरक्षित उनके गंतव्यों के लिए भेजा जा रहा है।

जिलाधिकारी सविन बंसल के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम तत्परता के साथ राहत कार्यो में जुटी है। रेस्क्यू कार्यो के लिए सभी आवश्यक संशाधनों को धराली भेजा जा रहा है। जौलीग्रांट एयरपोर्ट से आज चिनूक और MI-17 हैलीकॉप्टर द्वारा जेनसेट, डीजल, साइलेंसर, केवल, रिलायंस जिओ टावर सामग्री, ड्राई एवं फ्रेस राशन, फूड पैकेट्स, वेजिटेबल आदि सामग्री धराली भेजी गई। जरूरत पडने पर मोडिफाइड ब्रिज और वर्मा ब्रिज पहुंचाने की तैयारी है।

घाटी में कम्युनिकेशन व्यवस्था वहाल करने हेतु शुक्रवार को जिओ टावर की सामग्री के साथ आपरेटर्स की टीम भेजी गई है। हलांकि खराब मौसम के कारण जौलीग्रांट में हैलीकॉप्टरों को उडान भरने के लिए काफी इतंजार करना पडा। मौसम साफ होने पर जौलीग्रांट से जरूरी रेस्क्यू सामग्री और रसद भेजी गई।

इस दौरान जौलीग्रांट में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह, एसडीएम अपर्णा ढौंढियाल एवं विभिन्न व्यवस्थाओं से जुडे नोडल अधिकारी मौजूद रहे।

Related post

error: Content is protected !!