समाज कल्याण समिति इंदिरा कॉलोनी वार्ड 18 में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस।
समाज कल्याण समिति इंदिरा कॉलोनी वार्ड 18 में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस।
(बतौर मुख्य अतिथि आभा लासियाल, मुकेश सोनकर उपस्थित रहे)
उत्तराखण्ड (देहरादून) बुधवार, 26 जनवरी 2022
आज समाज कल्याण समिति इंदिरा कॉलोनी वार्ड 18 के निवासी इंदिरा कॉलोनी चौक में एकत्र हुऐ। सभी लोगों ने मिलकर गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया।
मुख्य अतिथि आभा लासियाल ने झंडारोहन किया। सभी उपस्थित लोगों ने मिलकर राष्टगान गाया।आभा लासियाल ने सभी लोगों से कहा की कॉरोना महामारी से बचने के लिए सरकार द्वारा बनाए नियमों का पालन करें। हमेशा मास्क का उपयोग करें।
मुख्य अतिथि मुकेश सोनकर ने कहा कि करोना काल में सभी लोग मास्क पहने दूरी बनाए रखें। भीड़ भाड़ वाले इलाके में ना जाए जब कोई काम हो तभी घर से निकले अन्यथा घर पर रहें।
इस अवसर पर राजेंद्र उनियाल,जगमोहन रावत, जगमोहन बिष्ट, प्रवीन गुसाई, मोहित ,हरदीप गढ़वाली, राकेश भट्ट ,शौर्य भट्ट आदि इंदिरा कॉलोनी वार्ड 18 के अनेक निवासी उपस्थित रहे।