प्रख्यात गायिका संध्या मुखर्जी की तबीयत बिगड़ी,अस्पताल मे भर्ती। - Swastik Mail
Breaking News

प्रख्यात गायिका संध्या मुखर्जी की तबीयत बिगड़ी,अस्पताल मे भर्ती।

 प्रख्यात गायिका संध्या मुखर्जी की तबीयत बिगड़ी,अस्पताल मे भर्ती।
Spread the love

प्रख्यात गायिका संध्या मुखर्जी की तबीयत बिगड़ी,अस्पताल मे भर्ती।

(दोनों फेफड़ों में संक्रमण पाया गया)

कोलकाता, वीरवार, 27 जनवरी 2022

प्रख्यात गायिका संध्या मुखर्जी की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल मे भर्ती कराया गया हैं। गायिका ने सांस फूलने की शिकायत की थी जिसके बाद उन्हें कोलकाता ट्रैफिक पुलिस द्वारा बनाए गए ग्रीन कॉरिडोर के माध्यम से दक्षिण कोलकाता स्थित आवास से सरकारी एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने जानकारी दी है कि मंगलवार की शाम बाथरूम में फिसलने के बाद गायिका संध्या मुखर्जी की तबीयत बिगड़ने लगी थी।

उनके दोनों फेफड़ों में संक्रमण पाया गया है। वह कल बाथरूम में फिसल गईं थीं। उसके बाद उन्हें बुखार भी आया जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। अभी वुडबर्न ब्लॉक में उनका इलाज चल रहा है। इसके अलावा एसएसकेएम में एक मेडिकल बोर्ड स्थापित किया गया था जो गायिका के स्वास्थ्य का मूल्यांकन करेंगे।

बंगा विभूषण की प्राप्तकर्ता और सर्वश्रेष्ठ महिला पार्श्व गायिका के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त करने वाली गायिका ने हाल ही में पद्म श्री पुरस्कार के प्रस्ताव से इनकार कर दिया था। बताया जा रहा है कि जब केंद्र सरकार के अधिकारियों ने उनकी सहमति के लिए टेलीफोन पर उनसे संपर्क किया था तो गायिका ने यह सम्मान लेने से मना कर दिया था।

एक शास्त्रीय और अर्ध शास्त्रीय गायिका मुखर्जी ने कई बंगाली फिल्मों और कई हिंदी फिल्मों अपनी आवाज दी है। उन्होंने एसडी बर्मन, मदन मोहन, नौशाद, अनिल विश्वास और सलिल चौधरी सहित प्रमुख संगीत निर्देशकों के साथ भी काम किया है।

Related post

error: Content is protected !!