Breaking News
गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री सुबोध बहुगुणा मंत्री की अध्यक्षता में विभाग की बैठक में ली।डा. नरेश बंसल ने सासंद आदर्श योजना के तहत सहसपुर ब्लाक के हरियावाला गांव का किया चयन।दिव्यांगजन के दिव्यांग प्रमाण पत्र, आधार कार्ड के संबंध में जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा शिविर का आयोजन किया जायेगा।उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर जिलें में विभागोें के उच्चस्तरीय अधिकारी रहेंगे नोडल;साथ ही प्रत्येेक कार्यक्रम स्थल एवं रूट पर तैनात रहेंगे एडिशनल मजिस्टेट ।‘‘भिक्षा से शिक्षा ओर’’ जिला प्रशासन की स्वर्णिम पहल आधुनिक इंटेंसिव केयर सेंटर; संगीत, योग, खेल; शिक्षा की ओर मुड़ा सड़क पर बिखरा बचपन।

श्री दिलीप जावलकर, सचिव पर्यटन ने बताया उत्तराखंड पर्यटन और चारधाम यात्रा से जुड़े पर्यटन कार्मिकों के खाते में  साढ़े चार करोड़ की राहत राशि पहुंचाई। 

 श्री दिलीप जावलकर, सचिव पर्यटन ने बताया उत्तराखंड पर्यटन और चारधाम यात्रा से जुड़े पर्यटन कार्मिकों के खाते में  साढ़े चार करोड़ की राहत राशि पहुंचाई। 
Spread the love

श्री दिलीप जावलकर, सचिव पर्यटन ने बताया उत्तराखंड पर्यटन और चारधाम यात्रा से जुड़े पर्यटन कार्मिकों के खाते में  साढ़े चार करोड़ की राहत राशि पहुंचाई। 

(प्रदेश भर के करीब 12 हजार पर्यटन कार्मिकों को सीधा लाभ मिला) 

उत्तराखंड (देहरादून) शुक्रवार, 3 सितंबर, 2021

कोरोना से प्रभावित हुए उत्तराखंड पर्यटन और चारधाम यात्रा से जुड़े पर्यटन कार्मिकों के खाते में अब तक करीब साढे चार करोड़ रुपये की राहत राशि पहुंचा दी गई है। इसमें प्रदेश भर के करीब 12 हजार पर्यटन कार्मिकों को सीधा लाभ मिला है। जबकि आवेदन करने वाले पर्यटन कार्मिकों के खाते में डीबीटी के माध्यम से राहत पैकेज जमा करने की प्रक्रिया अभी भी जारी है।

कोविड संक्रमण के चलते आर्थिक मंदी से जूझ रहे चारधाम यात्रा व पर्यटन से जुड़े कार्मिकों के लिए माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 200 करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोषणा की थी। इसके तहत बीते अगस्त माह में उत्तराखण्ड पर्यटन विभाग ने 66.66 करोड का शासकीय आदेश जारी किया था और पर्यटन विभाग में पंजीकृत एडवेंचर टूर ऑपरेटर, टूर ऑपरेटर, रिवर गाइड, बोट संचालक के खाते में एक मुश्त दस हजार रुपये की आर्थिक राशि जमा की जा रही है। जबकि पर्यटन एवं अन्य विभागों में पंजीकृत पर्यटन व्यवसाय की विभिन्न गतिविधियों के संचालन में कार्य करने वाले व्यक्तियों को प्रतिमाह 2 हजार रुपये की आर्थिक सहायता के तौर पर दिए जा रहे हैं। राहत राशि लाभार्थियों के खाते में डीबीटी के माध्यम से जमा किया जा रहा है। प्रदेश में सबसे अधिक नैनीताल जिले के 2449 लाभार्थियों के खाते में राहत राशि जमा कर दी गई है। जबकि दूसरे नंबर पर देहरादून के 2359 लाभार्थियों के खाते में राहत राशि जमा की गई है। ऐसे ही टिहरी के 1543, पिथौरागढ़ के 1084, रुद्रप्रयाग के 681, चमोली के 581, उत्तरकाशी के 552, अल्मोड़ा के 503, हरिद्वार के 472, उधमसिंह नगर के 403, पौड़ी के 328, बागेश्वर के 230 और चम्पावत के 145 लाभार्थियों के खाते में राहत राशि भेजी गई है।

श्री दिलीप जावलकर, सचिव पर्यटन ने बताया कि कोरोना और लंबे लॉकडाउन व राज्य में स्थगित चारधाम यात्रा से पर्यटन उद्योग को बड़ा नुकसान हुआ है। कोरोना के तेजी से कम होते मामलों के बाद से ही पर्यटन उद्योग को पटरी पर लाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। पर्यटन उद्योग से जुड़े कार्मिकों के खाते में सीधे डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में राहत राशि भेजी जा रही है। अभी तक करीब 12 हजार लाभार्थियों के खाते में लगभग साढ़े चार करोड़ रुपये की राहत राशि जमा की जा चुकी है।

Related post

error: Content is protected !!