Breaking News

देहरादून,ऋषिकेश रोड पर रानीपोखरी का पुल क्षतिग्रस्त।

 देहरादून,ऋषिकेश रोड पर रानीपोखरी का पुल क्षतिग्रस्त।
Spread the love

देहरादून,ऋषिकेश रोड पर रानीपोखरी का पुल क्षतिग्रस्त।

(कई वाहन नदी में गिरे) 

उत्तराखंड (देहरादून) शुक्रवार 27 अगस्त 2021

उत्तराखंड में बारिश से उफान पर आई नदियों ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। इस बार बारिश से विकराल हुई नदियों ने राजधानी देहरादून के कई हिस्सों में तबाही मचाई है। आज सुबह ही मालदेवता की तरफ जाने वाली सड़क को बरसाती नदी अपने साथ बहाकर ले गई। तो वहीं, दोपहर करीब 12:20 बजे रानीपोखरी स्थित नदी के ऊपर बना पुल भी भराभराकर बीच से टूटकर नदी में समा गया।

यह हादसा उस वक्त हुआ जब बरसाती नदी पुल के नीचे से गुजर रही थी और ऊपर से गाड़ियां सवारी लेकर देहरादून की तरफ आ रही थीं। अचानक पुल का बीच का हिस्सा ढह गया। गनीमत यह रही कि अभी तक कोई जनहानि की सूचना नहीं है।

पुल का जो हिस्सा टूटा है, वहां कुछ वाहन फंस गए हैं और कुछ पलट गए हैं। वहीं, पुल के टूटने से दून का ऋषिकेश से संपर्क कट गया है। वहीं, अब अगर किसी को ऋषिकेश से देहरादून आना है तो उन्हें नेपाली फार्म होते हुए आना होगा।

Related post

error: Content is protected !!