सतपाल महाराज ने देहरादून-ऋषिकेश हाईवे पर रानीपोखरी पुल के क्षतिग्रस्त होने पर जांच के आदेश दिए।  - Swastik Mail
Breaking News

सतपाल महाराज ने देहरादून-ऋषिकेश हाईवे पर रानीपोखरी पुल के क्षतिग्रस्त होने पर जांच के आदेश दिए। 

 सतपाल महाराज ने देहरादून-ऋषिकेश हाईवे पर रानीपोखरी पुल के क्षतिग्रस्त होने पर जांच के आदेश दिए। 
Spread the love

सतपाल महाराज ने देहरादून-ऋषिकेश हाईवे पर रानीपोखरी पुल के क्षतिग्रस्त होने पर जांच के आदेश दिए। 

(डीजीपी ने कहा कि पुलों पर ट्रैफिक को करें नियंत्रित) 

उत्तराखंड (देहरादून) शुक्रवार 27 अगस्त 2021

प्रदेश के पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री श्री सतपाल महाराज ने देहरादून-ऋषिकेश हाईवे पर रानीपोखरी पुल का एक हिस्सा टूट कर नदी में गिरने के मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री श्री सतपाल महाराज ने देहरादून-ऋषिकेश हाईवे रानीपोखरी में जाखन नदी पर बने वर्षों पुराने पुल के क्षतिग्रस्त हो जाने पर जांच के आदेश दिए हैं।

लोनिवि मंत्री श्री महाराज ने प्रमुख अभियंता लोनिवि श्री हरिओम शर्मा को बरसात के चलते क्षतिग्रस्त हुए इस पुल की जांच के आदेश देने के साथ-साथ प्रदेश में स्थित सभी पुलों की मॉनिटरिंग के लिए भी विभागीय अधिकारियों को कहा है। उन्होंने निर्देश दिए कि ऐसे स्थानों पर वैकल्पिक व्यवस्था के लिए भी तैयारी सुनिश्चित की जाए।

लोनिवि मंत्री ने पुलिस महानिदेशक श्री अशोक कुमार से दूरभाष पर बात कर उनसे पुलों के ऊपर ट्रैफिक कम करने के साथ-साथ उनके डायर्वट करने के भी निर्देश दिये।

सिंचाई मंत्री श्री सतपाल महाराज ने सिंचाई विभाग के प्रमुख अभियंता श्री मुकेश मोहन से कहा है कि भारी बारिश को देखते हुए प्रदेश की सभी जलविद्युत परियोजनाओं की स्थिति पर नजर रखी जाए।

Related post

error: Content is protected !!