राजेश कुमार कपूर ने बबिता सहोत्रा आनंद पर उत्पीड़न, मानसिक शोषण का लगाया आरोप। - Swastik Mail
Breaking News
तीसरे रोहिताश मेमोरियल अंडर 17 बालक अंतर विद्यालयी फुटबॉल टूर्नामेंट मैं द हेरिटेज स्कूल नॉर्थ केंपस और न्यू दून ब्लॉसम स्कूल के बीच खेला गया।सिख संस्थाओं और राष्ट्र वादी सिख मोर्चा ने केंद्र व राज्य सरकारों से नवम गुरु तेग बहादुर जी हिन्द की चादर के 350 वे शहीदी पर्व के अवकाश को 24 नवंबर की जगह 25 नवंबर को अवकाश घोषित करें।इंदिरा गांधी की 106वीं जयंती पर संयुक्त नागरिक संगठन द्वारा  विचार गोष्ठी का आयोजन किया।स्वर्गीय पिता का लिया ऋण चुकाने में असमर्थ 2 बहने चित्रा व हेतल; ने पढाई व मकान बचाने की डीएम से लगाई गुहार।तीसरे रोहिताश मेमोरियल अंडर 17 बालक अंतरविद्यालयी फुटबॉल टूर्नामेंट में न्यू दून ब्लॉसम स्कूल के खिलाड़ियों का विजय अभियान लगातार जारी।

राजेश कुमार कपूर ने बबिता सहोत्रा आनंद पर उत्पीड़न, मानसिक शोषण का लगाया आरोप।

 राजेश कुमार कपूर ने बबिता सहोत्रा आनंद पर उत्पीड़न, मानसिक शोषण का लगाया आरोप।
Spread the love

राजेश कुमार कपूर ने बबिता सहोत्रा आनंद पर उत्पीड़न, मानसिक शोषण का लगाया आरोप।

(11 महीने की एग्रीमेंट अवधि समाप्त होने पर भी खाली नहीं की दुकान)

उत्तराखंड (देहरादून) शनिवार, 31 अगस्त 2024

आज देहरादून स्थित प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजेश कुमार कपूर परिवार ने बीजेपी की वरिष्ठ नेत्री व निर्वार्तमान पार्षद रही बबिता सहोत्रा आनंद पर उनका उत्पीड़न, मानसिक शोषण कर 11 महीने का एग्रीमेंट कर उसकी अवधि समाप्त होने पर भी उनकी दुकान खाली नहीं कि जा रही है।  राजनितिक रसूख के आगे वरिष्ठ नागरिक की कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है।

राजेश कुमार कपूर की पत्नी ने कहा की मेरे पति विभिन्न रोगों से ग्रसित है और 10 दिन से खाली बैठे है और मेरा पुत्र अपनी दुकान होने के बावजूद खाली बैठा है और बेरोजगार है। अपनी दुकान होते हुए भी हर तरफ न्याय की गुहार लगानी पड़ रही है। राजनितिक रसुख के आगे अभी तक लगाई गुहार व्यर्थ जा रही है।

उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सरकार से गुहार लगाई की वो इसका सज्ञान लें।  ये दुकान भाटिया काम्प्लेक्स फ्रंट की दुकान 52 नेशविला रोड देहरादून जिसका क्षेत्र फल 12*12 फिट है जिसकी समयाविधि 22/5/23 से शुरू हो कर दिनाँक 21/4/2024 तक थी और बबिता सहोत्रा आनंद बीजेपी नेत्री के पति हरविंदर आनंद ने अब तक दुकान खाली नहीं की।

Related post

error: Content is protected !!