रायपुर पुलिस ने पेट्रोल पम्प में हुई लूट का आरोपी गिरफ्तार किया।  - Swastik Mail
Breaking News
जिलाधिकारी सविन बसंल द्वारा जिले में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सर्वसुलभ बनाने की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा निरंतर प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं।मा.मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में बड़ा कदम: देहरादून जिला प्रशासन ने डिस्ट्रिक्ट प्लान से 54 आंगनबाड़ी केंद्र बनाए मॉडर्न प्ले स्कूल।मा.मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में संवेदनशील क्षेत्रों में बढ़ेगी निगरानी, मानव-वन्यजीव संघर्ष पर जिला प्रशासन अलर्ट।उत्तराखंड सामाजिक सम्मान सेवा ट्रस्ट ने किया वरिष्ठ पत्रकार सुशील चमोली का सम्मान ।युवा सेना अध्यक्ष सागर रघुवंशी के नेतृत्व में निजी व पब्लिक स्कूलों द्वारा शिक्षा के नाम पर हो रहे शोषण के विरुद्ध युवा सेना (शिव सेना) ने दिया SDM साहिबा स्मिता पवार जी को ज्ञापन।

रायपुर पुलिस ने पेट्रोल पम्प में हुई लूट का आरोपी गिरफ्तार किया। 

 रायपुर पुलिस ने पेट्रोल पम्प में हुई लूट का आरोपी गिरफ्तार किया। 
Spread the love

रायपुर पुलिस ने पेट्रोल पम्प में हुई लूट का आरोपी गिरफ्तार किया। 

(लूट में प्रयुक्त बाइक व लूटी गयी चार हजार की नगदी सहित गिरफ्तार किया) 

उत्तराखंड (देहरादून) शुक्रवार, 31 दिसम्बर 2021

पेट्रोल पम्प में हुई हजारों की लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक बदमाश को लुधियाना से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त बाइक व लूटी गयी नगदी भी बरामद की गयी है।

भुवनेश्वर पुत्र महादेव बहुगुणा निवासी रायपुर किद्दुवाला द्वारा थाना रायपुर में तहरीर देकर बताया गया कि आठ दिसम्बर को लाडपुर स्थित उनके पेट्रोल पम्प पर बाइक सवार एक अज्ञात बदमाश द्वारा सेल्समैन से हजारों की लूट को अंजाम दिया गया है।

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लुटेरे की तलाश शुरू कर दी गयी। लुटेरे की तलाश में जुटी पुलिस टीम को इस बीच सूचना मिली कि उक्त लूट में शामिल लुटेरा इन दिनों लुधियाना स्थित अपने गांव में है। जिस पर पुलिस टीम लुधियाना पहुंची और कल देर रात उक्त लुटेरे को लूट में प्रयुक्त बाइक व लूटी गयी चार हजार की नगदी सहित गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम नितिन कुमार पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी गाजियाबाद बताया।

उसने 8 दिसम्बर को अपने भाई की बाइक से लूट की घटना को अंजाम दिया था।  जब उसने कुछ दूर जाकर लूटे हुये रुपये गिने तो वह 5000 थे तथा लूटे गये रूपयो मे काफी रूपये घटना के समय रास्ते मे ही गिर गये थे जबकि कुछ रुपये खर्च हो गए हैं। जैसे ही मुझे पता चला कि रायपुर पुलिस मुझे तलाश कर रही है, इसके चलते गिरफ्तारी से बचने हेतू लुधियाना आ गया था।

Related post

error: Content is protected !!