Breaking News

जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर के नेतृत्व में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री के विरुद्ध  दबिश दी। 

 जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर के नेतृत्व में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री के विरुद्ध  दबिश दी। 
Spread the love

जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर के नेतृत्व में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री के विरुद्ध  दबिश दी। 

उत्तर प्रदेश (लखीमपुर खीरी)वीरवार, 12 अगस्त 2021

जनपद खीरी में शराब के काले कारोबारियों पर लगाम कसने हेतु जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर ने अपने दलबल के साथ फील्ड में खुद कमान संभाली।  सूचना पर तहसील मितौली के संदिग्ध स्थानों पर अवैध शराब के निर्माण, बिक्री व अपहृत मादक वस्तुओं के विरुद्ध तहसील मितौली में ताबड़तोड़ दबिश दी गयी। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि आबकारी आयुक्त उप्र के आदेश, डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया, एसपी विजय ढुल के दिशा निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर ने अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री व अवैध अल्कोहल के परिवहन पर अंकुश लगाये जाने हेतु प्रशासन-पुलिस-आबकारी की संयुक्त टीम ने विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया।

बुधवार को आबकारी निरीक्षक क्षेत्र : 2 (अति चार्ज क्षेत्र 6 मितौली) रुद्र कांत मिश्र मय स्टाफ, जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर,

आबकारी निरीक्षक क्षेत्र : 1 सदर अवधेश कुमार, पुलिस लाइन टीम के उपनिरीक्षक नासिर कुरैशी के साथ संयुक्त रूप से ग्राम मितौली कस्बा थाना मितौली, ग्राम बेहजम, सिमकला व लोकपुर थाना नीमगांव, चुराईपुरवा, कानपुर ग्रंट एवं ककराही थाना मैगलगंज में ताबड़ तोड़ दबिश दी।

आबकारी निरीक्षक क्षेत्र : 3 (अति चार्ज क्षेत्र 7 धौरहरा) मनोज कुमार एवं थाना सिंगाही के स्टाफ के साथ संयुक्त रूप से ग्राम खैरीगढ नदी के किनारे थाना सिंगाही में और ग्राम लालजीपुरवा थाना धौरहरा में दबिश दी।

आबकारी निरीक्षक क्षेत्र : 5 प्रेम सिंह मय स्टाफ ग्राम रामखेड़ा, तकिया थाना हैदराबाद में दबिश दी। इस प्रकार जनपद में कुल 356 लीटर अवैध कच्ची शराब और 6500 किग्रा लहन बरामद किया। कुल 15 अभियोग पकड़े। पकड़े गए अभियोगों में 11 को मौके पर गिरफ्तार किया। जिनमे से 05 को जेल भेजा। साथ ही साथ जनपद में स्थित आबकारी दुकानों का जिला आबकारी अधिकारी ने औचक निरीक्षण एवं क्षेत्र में स्थित आबकारी निरीक्षको द्वारा औचक निरीक्षण किया।

Related post

error: Content is protected !!