Breaking News

उत्तराखंड में पहली महिला आइएएस अधिकारी राधा रतूड़ी संभालेंगी मुख्य सचिव का कार्यभार।

 उत्तराखंड में पहली महिला आइएएस अधिकारी राधा रतूड़ी संभालेंगी मुख्य सचिव का कार्यभार।
Spread the love

उत्तराखंड में पहली महिला आइएएस अधिकारी राधा रतूड़ी संभालेंगी मुख्य सचिव का कार्यभार।

(मुख्य सचिव डॉ0एसएस संधु का कार्यकाल 31 जनवरी को समाप्त हो जायेगा)

उत्तराखंड (देहरादून) मंगलवार, 30 जनवरी 2024

राधा रतूड़ी के रूप में उत्तराखंड को पहली मुख्य सचिव मिल सकती हैं। वह 1988 बैच की आइएएस अधिकारी और अपर मुख्य सचिव हैं। मुख्य सचिव डॉ0एसएस संधु का कार्यकाल बुधवार 31 जनवरी को समाप्त हो रहा है। ऐसे में अब उनकी जगह राधा रतूड़ी ले सकती हैं। इससे पहले 1988 बैच के आईएएस अधिकारी संधु को सेवानिवृत्ति के बाद छह महीने का एक्सटेंशन दिया गया था, जो 31 जनवरी को पूरा हो रहा है।

ऐसे में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी उत्तराखंड की पहली महिला मुख्य सचिव होंगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस संबंध में अपनी मंजूरी दे दी है। वर्ष 1988 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी रतूड़ी,सुखबीर सिंह सन्धु का स्थान लेंगी जिनका बुधवार को कार्यकाल समाप्त हो रहा है। नवंबर, 2000 में अस्तित्व में आए उत्तराखंड में शीर्ष प्रशासनिक पद पर पहुंचने वाली राधा रतूड़ी पहली महिला हैं।

Related post

error: Content is protected !!