Breaking News

पंजाब नेशनल बैंक सेवानिर्वित कर्मचारी, अधिकारियों का वार्षिक अधिवेशन हुआ सम्पन।

 पंजाब नेशनल बैंक सेवानिर्वित कर्मचारी, अधिकारियों का वार्षिक अधिवेशन हुआ सम्पन।
Spread the love

पंजाब नेशनल बैंक सेवानिर्वित कर्मचारी, अधिकारियों का वार्षिक अधिवेशन हुआ सम्पन।

(75 वर्ष पूरे कर चुके कर्मचारियो को शाल पहनाकर सन्मानित किया)

उत्तराखंड (देहरादून) रविवार, 15 जून 2025

आज पंजाब नेशनल बैंक सेवानिर्वित कर्मचारी, अधिकारियों का वार्षिक अधिवेशन गुरुनानक वेडिंग सुभाष रोड पर सम्पन हुआ। जिसमें सर्वप्रथम महामंत्री जी इस नेगी द्वारा अपने कार्यकाल के किये गए कार्यो की जानकारी दी गयी एवम 75 वर्ष पूरे कर चुके कर्मचारियो को शाल पहनाकर उनको सन्मानित किया गया प्रमुख वक्ता के रूप में पधारे आल इंडिया के महामंत्री कामरेड मित्र बासु ने विस्तार से बताया कि किस प्रकार पेंशन को प्राप्त करने के लिए कितना संघर्ष किया बड़ी लंबी लड़ाई के बाद 1993 में हमे पेन्शन मिली जिसको केवल 48 प्रतिशत लोगो ने स्वीकार किया उसके बाद बाकी अन्य संगठनों को गलती का अहसास हुआ और हमारे संघटन को पेंशन पाने के लिए मिलजुलकर कर संघर्ष करने का निवेदन किया और 2010 में बाकी लोगो को भी इसका लाभ मिला ।

पेंशन को रिज़र्व बैंक के आधार पर उसे पुनेरक्षित करने का संघर्ष किया जा रहा है साथ ही साथ फैमिली पेंशन में सुधार ,चिकित्सा भुगतान में काफी सफलता मिली है और अभी लंबी लड़ाई जारी है उन्होंने उत्तराखंड में यूनियन की सदस्य संख्या 700 से ज्यादा होने पर बधाई दी व अन्य सदस्यो को भी इस संघटन का सदस्य बनने का आह्वान किया अन्य वक्ता में हरी सिंह आल इंडिया अध्य्क्ष ,जी इस नेगी कमल कुमार संजय कांडपाल आर राजपूत जगमोहन मेंदीरत्ता संजय कांडपाल वाई आर राजपूत गोपाल राणा आदि थे।

अंत मे नई कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से चुनाव हुए जो इस प्रकार है चेयरमेन इस के सिंह अध्य्क्ष गोपाल राणा, महामंत्री गुलाब सिंह नेगी ,सयुक्त महामंत्री डी आर गुप्ता, उपमहामंत्री सुनील नेगी, भगवंत सिंह सर्वेश कोषाध्यक्ष एम एस रावत व उपदयक्ष के आर जोहरी सभा के अंत मे अहमदाबाद में हुए विमानदुर्घटना में मारे गए लोगो को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी।

Related post

error: Content is protected !!