हिमाचल प्रदेश में सभी सरकारी विभागों को पेपरलेस करने कि तैयारी।
हिमाचल प्रदेश में सभी सरकारी विभागों को पेपरलेस करने कि तैयारी।
(एक जुलाई से ई-ऑफिस प्रणाली शुरू कर दी जाएगी)
हिमाचल प्रदेश , मंगलवार, 25 अप्रैल 2023
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बाद अब तमाम सरकारी विभाग भी पेपरलेस होने जा रहे हैं। राज्य सरकार ने सभी विभागों को ऑनलाइन करने का फैसला किया है। विभागों में आगामी दिनों में कामकाज बिना कागज के होगा। राज्य सरकार ने ई.ऑफिस को लागू करने का फैसला किया है।
सरकारी विभागों के कामकाज में पारदर्शिता और दक्षता लाने के लिए एक जुलाई से ई-ऑफिस प्रणाली शुरू कर दी जाएगी। गौरतलब है कि विधानसभा ने इस दिशा में महत्वाकांक्षी प्रयास करते हुए लगभग 9 वर्ष पूर्व ही पेपरलेस प्रणाली को अपना लिया था।