प्रान्तीय रक्षक दल हित संगठन उत्तराखण्ड के प्रदेश संयोजक प्रमोद मंन्द्रवाल ने मुख्य सचिव को दिया ज्ञापन। - Swastik Mail
Breaking News

प्रान्तीय रक्षक दल हित संगठन उत्तराखण्ड के प्रदेश संयोजक प्रमोद मंन्द्रवाल ने मुख्य सचिव को दिया ज्ञापन।

 प्रान्तीय रक्षक दल हित संगठन उत्तराखण्ड के प्रदेश संयोजक प्रमोद मंन्द्रवाल ने मुख्य सचिव को दिया ज्ञापन।
Spread the love

प्रान्तीय रक्षक दल हित संगठन उत्तराखण्ड के प्रदेश संयोजक प्रमोद मंन्द्रवाल ने मुख्य सचिव को दिया ज्ञापन।

(पी.आर.डी जवानो की मानदेय बढोत्तरी के सम्बन्ध मे)

उत्तराखंड (देहरादून) शनिवार, 22 जून 2024

आज प्रान्तीय रक्षक दल हित संगठन उत्तराखण्ड के प्रदेश संयोजक प्रमोद मंन्द्रवाल ने पी.आर.डी जवानो की मानदेय बढोत्तरी के सम्बन्ध मे मुख्य सचिव को ज्ञापन दिया।

प्रदेश संयोजक प्रमोद मंन्द्रवाल ने अवगत कराया की उत्तराखंड के पीआरडी जवानों जिनकी काफी लंबे समय से मूलभूत मांगे शासन स्तर लंबित थी इसके संबंध में महोदय आपके संज्ञान में लाना चाहते हैं कि लोकसभा चुनाव की अचार संहिता से पहले मार्च 2024 में वेतन बढ़ोतरी का प्रस्ताव शासन के वित्त अनुभाग में प्रस्तावित है जो की संगठन के संज्ञान में आया है महोदय काफी लंबे समय से पीआरडी जवान मंत्र 570 रुपए प्रतिदिन की डर से ड्यूटी करते आ रहे हैं जबकि आज की महंगाई को देखते हुए इन जवानों के आगे परिवार का भरण पोषण करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जिससे कि पीआरडी जवान समाज में से सम्मान तरीके से नहीं जी का रहा है जबकि उत्तराखंड का पीआरडी जवान उत्तराखंड की भौगोलिक परिस्थितियों के साथ-साथ जैसे आपदा में एसडीआरएफ ड्यूटी, चार धाम यात्रा ,चुनाव ड्यूटी ,यातायात पुलिस सहयोग, सचिवालय विधानसभा में कंप्यूटर ऑपरेटर ,ड्राइवर, इलेक्ट्रीशियन, अग्निशमन ,अपनी जान को (जोखिम में डालकर )आदि अति संवेदनशील ड्यूटी अपने कर्तव्य निष्ठा पूर्ण भाव ईमानदारी से 8 घंटे के बजाय 10 से 12 घंटे अल्प वेतन में कार्य करते हैं।

अतः महोदय संगठन और समस्त पीआरडी जवान आपसे विनम्र अनुरोध करते हुए उम्मीद अपितु पूर्ण विश्वास करते हैं की सचिवालय प्रशासन वित्त मे पीआरडी जवानों के वेतन बढ़ोतरी से संबंधित पत्रावली पर आप अपने स्तर से उचित कार्रवाई करते हुए शासनादेश जारी करने की कृपा करेंगे जिसके लिए संगठन और पीआरडी परिवार आपका आजीवन आभारी रहेगा।

Related post

error: Content is protected !!