प्रमोद मन्द्रवाल ने 37 विधानसभा पौड़ी के प्रत्याशी में ताल ठोकी।
प्रमोद मन्द्रवाल ने 37 विधानसभा पौड़ी के प्रत्याशी में ताल ठोकी।
(कांग्रेस कमेटी पौड़ी गढ़वाल के जिला अध्यक्ष श्री विनोद नेगी जी को अपनी विधान सभा पौड़ी मे अपनी दावेदारी की)
उत्तराखंड (देहरादून) वीरवार, 23 दिसम्बर 2021
प्रमोद मंन्दरवाल ने 2022 विधानसभा चुनाव के लिए 37 विधानसभा क्षेत्र पौड़ी से प्रत्याशी के रूप में प्रतिभाग किया। कांग्रेस कमेटी पौड़ी गढ़वाल के जिला अध्यक्ष श्री विनोद नेगी जी को अपनी विधान सभा पौड़ी मे अपनी दावेदारी पेस करते हुए अपना आवेदन पत्र सौंपा। 
उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड आन्दोलनकारी होने के नाते आज शहीदों को नमन करते हुए कुछ बड़े भाई और अपनी राज्य आन्दोलनकारी मातृशक्ति के साथ अपना आवेदन पत्र सौंपा है। सभी का मुझे आशीर्वाद और प्यार मिला है।
उन्होंने कहा कि अगर पार्टी हाईकमान मुझे विधानसभा क्षेत्र पौड़ी से टिकट देती है तो मै सभी पौड़ी की जनता को विश्वास दिलाना चाहता हूँ कि मैंने आज तक शहीदों के सपनों को पूरा करने और पौड़ी विधानसभा क्षेत्र के अन्दर जो विकास कार्य आज तक नहीं हुए या वर्तमान सरकार द्वारा अधूरे है।उनको निस्वार्थ भाव से पूरा करूगा।
आवेदन पत्र सौपने प्रदेश के सक्रिय आन्दोलनकारी सदस्य श्री पूरण सिंह लिगवाल ग्राम थमणा पौड़ डिगम्बरी देवी ग्राम बकरोडा महेन्द्र सिंह ग्राम शिलत पौड़ी विनोद असवाल पौड़ी प्रभात डडरियाल पौड़ी शकुन्तला गुसाईं पौड़ी आदि शामिल रहे ।