प्राची और रमेरिका ‌‌ओप्लीगर ने किया अल्मोड़ा शहर का नाम रोशन। - Swastik Mail
Breaking News

प्राची और रमेरिका ‌‌ओप्लीगर ने किया अल्मोड़ा शहर का नाम रोशन।

 प्राची और रमेरिका ‌‌ओप्लीगर ने किया अल्मोड़ा शहर का नाम रोशन।
Spread the love

प्राची और रमेरिका ‌‌ओप्लीगर ने किया अल्मोड़ा शहर का नाम रोशन।

(प्राची ने यू जी सी नेट कि और रमेरिका ‌‌ओप्लीगर ने उत्तीर्ण की जे आर एफ नेट परीक्षा)

उत्तराखंड (अल्मोड़ा) रविवार, 20 फरवरी 2022

 

प्राची और रमेरिका ‌‌ओप्लीगर ने किया अल्मोड़ा शहर का नाम रोशन।प्राची ने यू जी सी नेट कि और रमेरिका ‌‌ओप्लीगर ने उत्तीर्ण की जे आर एफ नेट परीक्षा।अल्मोड़ा शहर के कपिना मोहल्ला निवासी प्राची पांडे ने यूजीसी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की हैं। उन्होंने अपने प्रथम प्रयास में ही परीक्षा उत्तीर्ण की प्राची पांडे ने अपनी आरंभिक शिक्षा ग्रेस पब्लिक स्कूल अल्मोडा से एवं कक्षा 6 से इंटर तक की पढ़ाई आर्मी पब्लिक स्कूल अल्मोडा से की है ।प्राची ने अपनी स्नातक की शिक्षा एमिटी यूनिवर्सिटी से पूरी की एवम परास्नातक की शिक्षा केंद्रीय विश्वविद्यालय इलाहाबाद से पूरी की है । वर्तमान में प्राची हैदराबाद स्थित केंद्रीय विश्वविद्यालय में इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस से क्लीनिकल मनोविज्ञान से पीएचडी कर रही है। प्राची के पिता अशोक पांडे नगर के प्रतिष्ठित मान्यता प्राप्त पत्रकार एवं पूर्व सभासद हैं , माता हेमा पांडे गोविंद बल्लभ पर्यावरण संस्थान में कार्यरत है।

रमेरिका ‌‌ओप्लीगर ने उत्तीर्ण की जे आर एफ नेट परीक्षा। |

अल्मोड़ा शहर के पपरशैली निवासी रमेरिका ‌‌ओप्लीगर ने जे आर एफ की परीक्षा 99.56 से उत्तीर्ण की हैं। रमेरिका ऑपलीगर ने हाईस्कूल, इंटरमीडिएट – महर्षि विद्या मंदिर और ग्रेजुएशन,पोस्ट ग्रेजुएशन – सोबन सिंह जीना अल्मोडा से पूरी की है । रमेरिका ‌‌ओप्लीगर के पिता शांति भाई ‌‌ओप्लीगर और माता लीला ‌‌ओप्लीगर है।।

Related post

error: Content is protected !!