सरकारी तंत्र का नाम लेकर अपने प्रत्याशी को 20000 से अधिक वोटों से जीत का दावा करने वाली पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल।
सरकारी तंत्र का नाम लेकर अपने प्रत्याशी को 20000 से अधिक वोटों से जीत का दावा करने वाली पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल।
(पुलिस ने पोस्ट वायरल करने वाले के खिलाफ 171 जी व आईपीसी 188 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया)
उत्तराखंड(रुद्रपुर) सोमवर, 31 जनवरी 2022
शहर में सरकारी तंत्र का नाम लेकर अपने प्रत्याशी को 20000 से अधिक वोटों से जीत का दावा करने वाली सोशल मीडिया पर वायरल हुई पोस्ट को लेकर पुलिस सख्त हो गई है। पुलिस ने पोस्ट वायरल करने वाले के खिलाफ 171 जी व आईपीसी 188 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
निर्दलीय प्रत्याशी के एक समर्थक ने फेसबुक पर सरकारी तंत्र की रिपोर्ट व सर्वे के अनुसार 20 हजार से अधिक वोटों से विजयी होने की बात पोस्ट की थी। जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को लगी। पूरे मामले में जब खबर पड़ताल ने रुद्रपुर कोतवाल विक्रम राठौर से बात की तो उन्होंने बताया कि पुलिस कार्यालय से इस मामले की जांच आई है और इस मामले में पुलिस ने जांच के बाद पोस्ट वायरल करने वाले के विरुद्ध 171 जी व आईपीसी 188 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस का कहना है कि किसी भी सूरत में सरकारी तंत्र का नाम इस्तेमाल करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। इसके साथ ही सरकारी तंत्र का नाम इस्तेमाल कर फर्जी तरीके की अफवाह करने वाले और सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने वालों के खिलाफ भी लगातार पुलिसिया कार्रवाई जारी रहेगी। वहीं पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ऑफिस रुद्रपुर में सोशल मीडिया सेल बनाया गया है, जो लगातार चुनावी गतिविधियों को देखते हुए विवादित पोस्ट और अन्य हर गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं।