श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पुलिसकर्मियों ने हर्ष फायरिंग की।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पुलिसकर्मियों ने हर्ष फायरिंग की।
(आईजी अमित सिन्हा ने जांच के आदेश)
उत्तराखंड ( रुद्रपुर ) मंगलवार, 31 अगस्त 2021
हर्ष फायरिंग करने वाले लोगों पर पुलिस शिकंजा कसती दिखाई देती है लेकिन श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर जब पुलिसकर्मी खुद ही हर्ष फायरिंग करने लगे तो क्या कहेंगे आप। रुद्रपुर की पीएसी 31 वी वाहिनी में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पुलिसकर्मियों ने जमकर हर्ष फायरिंग की।
पुलिस कर्मियों के द्वारा 31 वी वाहिनी पीएसी के गेट पर ही यह हर्ष फायरिंग की गई जिस दौरान यह हर्ष फायरिंग की गई उस समय भगवान श्री कृष्ण जी का जन्मोत्सव मनाया जा रहा था इसके साथ ही कार्यक्रम में 31 वी वाहिनी पीएसी के कमांडेंट ददन पाल भी मौजूद रहे।
जब इस पूरे मामले में 31वी वाहिनी के कमांडेंट ददन पाल बात की गई तो उन्होंने बताया कि उनको सभी फायरिंग के राउंड जो चले हैं उसकी आवाज आई है ऐसा उनके संज्ञान में कुछ भी नहीं है कि जिस में फायरिंग होने वाले राउंड मिस हुए हो। मामले को गम्भीरता से लेते हुए आईजी अमित सिन्हा ने जांच के आदेश दे दिए है।