थानाध्यक्ष थाना सेलाकुई मोहन सिंह ने नदी के बीच भंवर मे फंसे 5 पुरुष और 5 महिलाओ की जान बचाई।
थानाध्यक्ष थाना सेलाकुई मोहन सिंह ने नदी के बीच भंवर मे फंसे 5 पुरुष और 5 महिलाओ की जान बचाई।
(उत्तराखंड पुलिस और फायर कर्मियो ने आपदा के इस संकट में एक बार फिर खाकी का फर्ज निभाया)
उत्तराखंड (देहरादून) मंगलवार, 08 अगस्त 2023
देहरादून के इंडस्ट्रियल इलाके सेलाकुई में उत्तराखंड पुलिस और फायर कर्मियो ने आपदा के इस संकट में एक बार फिर खाकी का फर्ज निभाया और नदी के बीच भंवर मे फंसे 5 पुरुष और 5 महिलाओ को रैस्कूयू कर नदी के तेज बहाव से बाहर निकाल उनकी जान बचाई है। इस बीच तेज़ और सटीक नेतृत्व करते हुए खुद फील्ड में एक्टिव रहने वाले एसओ मोहन सिंह ने कमान संभाली और रेस्क्यू को कामयाब बनाया। जिनकी अब इलाके में वाहवाही हो रही
बीती शाम 8 बजे थाना सेलाकुई पर एमडीटी व सीटी कंन्ट्रोल रूम से सूचना मिली कि अकबर कालोनी राजा के ढाबा के पास सेलाकुई मे 8-10 महिला पुरुष नदी मे फंसे हुए है तथा कुछ लोग नदी के बहाव मे बह गये है सूचना मिलते ही तुरन्त थानाध्यक्ष थाना सेलाकुई मोहन सिंह सक्रिय हुए और बेहद तेजी से चीता फोर्स के साथ आवश्यक राहत एवं बचाव उपकरणो के घटना स्थल के लिए रवाना हुए, और फायर सर्विस सेलाकुई को घटना स्थल पर पहूंचने के आदेश दिए।
बेहद कम समय मे पूरी रेस्क्यू टीम घटना स्थल पर पहुंची तो सारना नदी के बीच बहाव मे 9 लोग जिसमे 4 स्त्री व 5 पुरुष थे और एक लडकी के नदी मे बह जाने की उन्हें सूचना मिली, घटना स्थल पर स्थानीय व्यक्तियो के साथ ड्रैगन लाईट की मदद से नदी मे बहती लडकी को खोजते हुए करीब 100 मीटर आगे गये तो एक लडकी महबिश पुत्र कमरुद्दीन जो नदी के बीच मे फंसी हुई थी उसको तत्काल रैस्क्यू कर तत्काल नजदीकी अस्पताल मेडिकेयर मे भर्ती कराया गया। सारना नदी के बीच मे फंसे व्यक्तियो को पहले नदी मे रस्से डाल कर रैस्क्यू किया गया लेकिन सारना नदी का जल स्तर अत्यधिक तेज होने के कारण रस्सो से नदी मे फंसे व्यक्तियो तक पहूंच पाना मुमकिन नही हो पाया।
इसके बाद अनुभव का इस्तेमाल करते हुए SO मोहन सिंह ने स्थानीय स्तर पर जे.सी.बी मशीन और ट्रैक्टरो को मंगाया और खुद जे.सी.बी मशीन व ट्रैक्टरो को आपस मे जोडते हुए उपकरणो की मदद से सारना नदी मे फंसे व्यक्तियो के पास पहुंचे और संयुक्त रैस्क्यू कर स्थानीय पुलिस टीम द्वारा सारना नदी मे फंसे सभी स्त्री और पुरुषो की जान बचाई।
नदी मे फंसे व्यक्तियो से पूछताछ करने पर जानकारी हुई कि वह सेलाकुई सिडकुल से ड्यूटी समाप्त होने के बाद नदी के रास्ते शंकरपुर सहसपुर रहे थे लेकिन जैसे ही वह बीच नदी मे पहुंचे तो अचानक से नदी का जल स्तर बढ गया औऱ दोनो तरफ से अत्यधिक पानी आ गया जिससे सभी लोग बीच मे फंस गये तथा लडकी महबिश नदी मे जो सबसे आगे चल रही थी वह तेज बहाव मे बह गयी। आवश्यक रैस्क्यू कर सभी को समय रहते स्थानीय पुलिस व फायर सर्विस द्वारा नदी से बाहर निकाला गया। इसके बाद लीगों और पीड़ितों ने टीम को शुक्रिया करते हुए इस तेज़ रेस्क्यू करने वाले टीम लीडर मोहन सिंह को उनकी जान बचाने के लिए दिल से बधाई दी।