ऋषिकेश के पास रिजॉर्ट में अवैध रूप से हो रही शराब पार्टी पर पुलिस ने की छापेमारी।
ऋषिकेश के पास रिजॉर्ट में अवैध रूप से हो रही शराब पार्टी पर पुलिस ने की छापेमारी।
पार्टी आयोजक सहित 38 महिला और पुरषों को गिरफ्तार कर लिया।
उत्तराखंड (ऋषिकेश) रविवार, 07 जुलाई 2024
लक्ष्मण झूला क्षेत्र स्थित एक रिसोर्ट में अवैध रूप से हो रही शराब पार्टी पर पुलिस ने छापेमारी की है। इस दौरान रिसोर्ट मैनेजर पार्टी आयोजक सहित 38 महिला और पुरुषों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। रिसोर्ट से पुलिस को शराब की एक दर्जन से अधिक खाली और आधी भरी बोतले बरामद हुई है।
लक्ष्मण झूला थाना पुलिस के मुताबिक देर रात मुखबिर ने पुलिस को बताया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत पाम व्यू रिसोर्ट में अवैध रूप से शराब पार्टी आयोजित की जा रही है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी पुलिस टीम के साथ रिसोर्ट में छापेमारी करने पहुंच गए। इस दौरान शराब पार्टी का नजारा देख पुलिस भी हैरत में पड़ गई। पुलिस ने देखा डीजे तेज आवाज में चल रहा है और कुछ महिलाएं शराब के जाम हाथ में लेकर नाच रही हैं। पुलिस को देखते ही शराब पार्टी में पहुंचे लोगों में हड़कंप मच गया। वह अपने-अपने चेहरे पुलिस के कैमरे से छुपाते हुए भागने की कोशिश करने लगे। लेकिन पुलिस ने रिसोर्ट के चारों ओर घेराबंदी कर लोगों को भगाने का मौका नहीं दिया। पूछताछ करने पर रिसोर्ट का मैनेजर और पार्टी आयोजक कोई जवाब नहीं दे सका। एक्शन लेते हुए पुलिस ने मैनेजर पार्टी आयोजक सहित 38 महिला और पुरषों को गिरफ्तार कर लिया।