पुलिस ने अबोहर के नेहरूपार्क के बाहर असामाजिक तत्वों के खिलाफ चैकिंग अभियान चलाया।
पुलिस ने अबोहर के नेहरूपार्क के बाहर असामाजिक तत्वों के खिलाफ चैकिंग अभियान चलाया।
(बिना नंबर व बिना दस्तावेज वाले वाहनों के चालान काटे)
पंजाब (अबोहर) सोमवार, 16 जनवरी 2023
फिरोजपुर के डीआईजी रणजीत सिंह, फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा, डीएसपी बल्लुआना विभोर शर्मा, डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़ द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए शहर में बढ़ रही लूटपाट की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा कड़े प्रबंध किये जा रहे हैं।
ट्रैफिक प्रभारी सुरिंद्र सिंह के नेतृत्व में एएसआई बाज सिंह, शेर सिंह किकरखेड़ा वाले व अन्य पुलिस पार्टी ने नाकाबंदी कर बिना नंबरी व बिना दस्तावेज वाले वाहनों के चालान काटे।