दून अस्पताल के बाहर फायरिंग करने वाले बदमाशों को पुलिस ने दबोचा।

दून अस्पताल के बाहर फायरिंग करने वाले बदमाशों को पुलिस ने दबोचा।
(दो बदमाशों के पैर में गोली लगी)
उत्तराखंड(देहरादून) वीरवार, 23 अक्टूबर 2025
दीपावली से ठीक पहले दून अस्पताल के बाहर फायरिंग करने वाले बदमाशों की बुधवार देर रात लालतप्पड़ क्षेत्र में पुलिस से मुठभेड़ हो गई। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि, इस दौरान एक बदमाश जंगल की ओर भागने में सफल रहा, जिसकी तलाश में पुलिस देर रात तक कॉम्बिंग करती रही।
हाई अलर्ट और एसएसपी मौके पर:
हादसे की सूचना पर एसएसपी अजय सिंह भी तत्काल घटनास्थल पहुंचे। सुरक्षा के मद्देनजर, पूरी देहरादून जिले में देर रात हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया, जिसमें शहर और देहात के सभी क्षेत्र शामिल थे।