Breaking News

शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट कराने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

 शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट कराने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
Spread the love

शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट कराने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

(50 लाख रुपए की धोखाधड़ी,10 हजार का था इनामी)

उत्तराखंड (ऋषिकेश) रविवार, 31 दिसंबर 2023

शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट कराने के नाम पर 50 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को रानीपोखरी थाना पुलिस ने सालभर बाद गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। जहां कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी को जेल पहुंचा दिया है।

एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक 1 दिसंबर 2022 को उत्तम सिंह पवार निवासी भानियावाला ने डोईवाला थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मोहित अग्रवाल निवासी गाजियाबाद ने उनसे शेयर मार्केट में इन्वेस्ट के नाम पर 50 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया। तभी से पुलिस मोहित अग्रवाल को गिरफ्तार करने के प्रयास में जुटी थी। लेकिन ठिकाने बार-बार बदलने की वजह से पुलिस को मोहित की स्थाई लोकेशन नहीं मिल पा रही थी। कड़ी मशक्कत के बाद रानी पोखरी थाना प्रभारी उत्तम रमोला की टीम ने आरोपी को उसके नोएडा स्थित कार्यालय से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

आरोपी के दो ऑफिस गाजियाबाद में भी हैं। आरोपी के गिरफ्तारी के लिए दस हजार का इनाम भी रखा गया था।

Related post

error: Content is protected !!