Breaking News
गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री सुबोध बहुगुणा मंत्री की अध्यक्षता में विभाग की बैठक में ली।डा. नरेश बंसल ने सासंद आदर्श योजना के तहत सहसपुर ब्लाक के हरियावाला गांव का किया चयन।दिव्यांगजन के दिव्यांग प्रमाण पत्र, आधार कार्ड के संबंध में जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा शिविर का आयोजन किया जायेगा।उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर जिलें में विभागोें के उच्चस्तरीय अधिकारी रहेंगे नोडल;साथ ही प्रत्येेक कार्यक्रम स्थल एवं रूट पर तैनात रहेंगे एडिशनल मजिस्टेट ।‘‘भिक्षा से शिक्षा ओर’’ जिला प्रशासन की स्वर्णिम पहल आधुनिक इंटेंसिव केयर सेंटर; संगीत, योग, खेल; शिक्षा की ओर मुड़ा सड़क पर बिखरा बचपन।

पीएनबी ने रक्षक योजना के तहत बहादुर सूबेदार मेजर पवन कुमार को सम्मानित किया।

 पीएनबी ने रक्षक योजना के तहत बहादुर सूबेदार मेजर पवन कुमार को सम्मानित किया।
Spread the love

पीएनबी ने रक्षक योजना के तहत बहादुर सूबेदार मेजर पवन कुमार को सम्मानित किया।

 (रक्षा कर्मियों के प्रति पीएनबी की प्रतिबद्धता के तहत शहीद के परिवार को ₹1.10 करोड़ का बीमा लाभ मिला)

उत्तराखंड (देहरादून) सोमवार , 26 मई 2025

देश की रक्षा करने वाले बहादुर सैनिकों के प्रति अपना अटूट लगाव दोहराते हुए, सार्वजनिक क्षेत्र में देश के अग्रणी बैंकों में से एक, पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने अपनी रक्षक प्लस योजना के तहत शहीद सूबेदार मेजर पवन कुमार के परिवार को ₹1.10 करोड़ की वित्तीय सहायता प्रदान की। यह सभी सेवारत सैन्य कर्मियों एवं संबंधित सेवाओं के लोगों के लिए सैलरी अकाउंट स्कीम है।

यह राशि शहीद की पत्नी श्रीमती सुषमा देवी को पीएनबी धर्मशाला के सर्किल हेड श्री संजय धर ने सौंपी। इस राशि में पीएआईएस बीमा योजना के तहत दी जाने वाली एक करोड़ की राशि एवं सीमा पार होने वाली गोलीबारी में मृत्यु की दशा में पीएआई कवर की 10 लाख रुपए की अतिरिक्त राशि शामिल है।

इस अवसर पर बोलते हुए, पीएनबी के कार्यकारी निदेशक श्री विभु प्रसाद महापात्रा ने कहा, “हमारे सैनिकों द्वारा दिखाया गया साहस और समर्पण हमारे राष्ट्र की सुरक्षा की रीढ़ है। पीएनबी में, हम उनके परिवारों को समय पर वित्तीय सहायता प्रदान करके उनकी विरासत का सम्मान करने में गर्व महसूस करते हैं। यह कदम हमारे रक्षा कर्मियों और उनके प्रियजनों के साथ हमेशा खड़े रहने के हमारे संकल्प की पुष्टि करता है।”

पीएनबी की रक्षक प्लस योजना मृत्यु के मामले में ₹1 करोड़ का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा और पूर्ण स्थायी विकलांगता के साथ-साथ मृत्यु की स्थिति में ₹1.5 करोड़ का हवाई दुर्घटना कवरेज प्रदान करती है। इस योजना में आंशिक विकलांगता कवरेज और वर्दीधारियों की जरूरतों के मुताबिक व्यापक लाभ शामिल हैं।

राष्ट्रीय नायकों का सम्मान करने की बैंक की प्रतिबद्धता के अनुरूप, पीएनबी शोक संतप्त खाताधारी परिवारों को समय पर वित्तीय सहायता सुनिश्चित करता है।

Related post

error: Content is protected !!